एनटीपीसी से प्रभावित ग़ुस्साए किसानों ने पुलिस के साथ भारी नौकझौक



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
गौतम बुध नगर एनटीपीसी दादरी से प्रभावित किसानों को एनटीपीसी व सरकार के वादा ख़िलाफी से 24 गावों के किसानों ने भारतीय किसान परिषद के तत्वावधान मै रसूलपुर धरना स्थल को 240 वे दिन सीधे एनटीपीसी के गेट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है । ग़ुस्साए किसानों ने बैरिकेड तौडते हुए व पुलिस से भारी नौकझौक के बाद किसान गेट पर धरना शुरू कर दिया है ।पंचायत की अध्यक्षता श्री उदयराज राणा पटाडी व संचालन मनमिंदर भाटी ने किया राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफ़ा जी ने कहा आज एनटीपीसी सीएमडी का घेराव होना था ।लेकिन किसानों की वजह से आज कार्यक्रम स्थगित करा दिया गया ।लेकिन डाक्टर महेश शर्मा सांसद जी तीन महीने पहले एक सप्ताह मैं केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री व सीएमडी से दिल्ली वार्ता करा कर किसानों की समस्याओं का समाधान कराने का वादा किया था ।लेकिन आज तक कुछ भी नहीं हो पाया है ।किसान बहुत नाराज़ चल रहे अगर किसानों की समान मुआवज़ा व रोज़गार की दोनों माँग पुरी नहीं होती है जल्द ही सांसद व विधायक जी घेराव किया जायेगा ।किसानों को एक साल से ज़्यादा समय हो गया धरना देते हुए लेकिन कोई सुनने वाला नही है ।एनटीपीसी से प्रभावित किसानों ने आज निर्णय लिया की अब हर क़ुर्बानी देने को तैयार है ।पहले भी किसानों व मातृशक्ति पर लाठीचार्ज व पानी की बौछार व किसानों को जेल भेजने का काम किया था ।अबकी बार किसान अपना हक लिये बिना जाने वाले नहीं है ।हमेशा किसानों को नेता व अधिकारी गुमराह करने का काम करते हैं ।लेकिन अब किसानों का काम कराना होगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ