बुढाना। राज्य अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अशफाक सैफी ने कहा कि वे यहां पर भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के तहत आए हैं। मोदी ने 9 और योगी ने 6 साल पूरे कर लिए हैं। इन वर्षों में केंद्र और प्रदेश में जनता के कितने काम हुए ये किसी से छुपे नहीं हैं इसलिए फिर से भाजपा को केंद्र में लाने का काम करना है और फिर 2029 की तैयारियों में लगना है। ये बात श्री सैफी ने कस्बे के मौहल्ला काजीवाडा में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला कार्यकारिणी सदस्य शाहिद असलम के आवास पर कही। उन्होंने कहा शाहिद असलम महाजनसंपर्क अभियान के बुढाना विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी बनाये गये हैं। उनके बुलावे पर ही वे यहां आए हैं और आप लोगों को ये बताने आए हैं कि हमारा नारा था सबका साथ सबका विकास अब इसमें जुड़ गया है सबका प्रयास। उन्होंने कहा कि हम लोकसभा चुनाव होने से पहले मोदी मित्र अभियान चलाकर जनता को जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में डोर टू डोर जनसंपर्क कर बताएंगे। उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्ष चुनाव के समय अफवाह फैलाकर जनता को गुमराह करता है लेकिन आपको विपक्ष के चक्कर में नहीं आना है और लोकसभा चुनाव में भाजपा को ही जिताना है। उन्होंने कहा भाजपा किसी में भी भेदभाव नहीं करती है। प्रधानमंत्री आवास योजना हो, शौचालय योजना हो, आयुष्मान कार्ड हो या फिर कोरोना काल हो किसी के साथ भी भेदभाव नहीं हुआ। इसलिए आप सभी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगें और भाजपा को सफल बनाएं। इस दौरान यहां वरिष्ठ समाज सेवी असलम के सैफी ,क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नासिर सैफी, सभासद अजय संगल, नूरुद्दीन सिद्दीकी, रामनरेश, नवाब कुरैशी, फिरोज कुरैशी, चांद, शहजाद बिसाती, सोनू रुहेला, नईम राणा, एजाज सलमानी, नौशाद मण्डी, तसलीम अंसारी , नसीम सिद्दिकी,शोएब सिद्दिकी ,शोएब गोरी, मास्टर रामपाल रूहेला,मास्टर सनव्वर ,सोनू कुरैशी, सर्फेय्याब, आरिफ़ सिद्दिकी, दानिश , अशरफ़ अली आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ