मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन



 
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंशा के अनुरूप एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में आज दिनांक 26 जून 2023 को संभव अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह की अध्यक्षता में किया गया।जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी ने बताया कि संभव अभियान माह जून से सितंबर तक चलने वाला गंभीर कुपोषित बच्चों के प्रबंधन के लिए रणनीति है।जनपद में कुल 1667 बच्चे सैम अर्थात गंभीर कुपोषण की श्रेणी में है। इस अभियान के अंतर्गण इस सभी बच्चो का ग्राम स्वास्थ पोषण दिवस पर एएनएम द्वारा परीक्षण कर ई कवच पोर्टल पर पंजीकरण करना है।तदउपरांत चिकित्सकीय जटिलता वाले बच्चे को पोषण पुनर्वास केंद्र संदर्भित करना है एवम शेष बच्चो को आवश्यक दावा उपलब्ध कराते हुए इन्हें पोषण की सामान्य श्रेणी में लाना है।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बाल विकास एवम स्वास्थ विभाग के समस्त प्रतिभागियों को अभियान के लक्ष्यों को शत प्रतिशत प्राप्त करने के निर्देश दिए गए।कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बिसरख,दनकौर, दादरी एवं जेवर के साथ बाल विकास के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवम मुख्य सेविकाएं उपस्थित रहे।राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ