-->

उम्मीद संस्था एवं भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन के कार्यकर्ताओं ने सीओ सदर मुजफ्फरनगर यतेंद्र कुमार नागर को पगड़ी बांधकर पेन डायरी देकर सम्मान किया







मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
मुजफ्फरनगर।सीओ सदर मुजफ्फरनगर  यतेंद्र कुमार नागर के द्वारा लोगों की समस्या का निपटारा शांतिपूर्वक ईमानदारी से कार्य करने के लिए ताजपुर कला निवासी उम्मीद संस्था के महासचिव जागेश कुमार  के नेतृत्व में उम्मीद संस्था एवं भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन के कार्यकर्ताओं ने  पगड़ी बांधकर पेन डायरी देकर सम्मान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ताजपुर कला निवासी उम्मीद संस्था के महासचिव जागेश कुमार चौहान एवं डॉ देवेंद्र कुमार नागर का कहना है कि यतेंद्र कुमार नागर जी बहुत ही कुशल व्यवहार समाज हित में लोगों की समस्या का समाधान करने का कार्य करते हैं वह हर समय देहात शहरी क्षेत्र के लोगों की समस्या का निस्तारण करने का काम बड़ी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ करते हैंकार्यशैली को लेकर यतेंद्र नागर जी का स्वागत किया भारतीय किसान यूनियन अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपबास ने कहा कि यतेंद्र नागर गौतम बुध नगर के सादुल्लापुर गांव के मूल निवासी हैं हमें यतेंद्र नागर पर गर्व है कि वह हमारे क्षेत्र के हैं कार्यक्षेत्र के लोग उनके कार्य से बहुत संतुष्ट हैं अपने कार्य को बड़ी ईमानदारी लगन के साथ कर रहे हैं इस मौके पर जागेश चौहान, प्रधान बबलू चौहान, विशाल चौहान, डॉ देवेंद्र कुमार, मास्टर ब्रहम सिंह , किसान नेता राजकुमार रूपवास तहसील अध्यक्ष दादरी अंबावता, विकास कुमार आदि मौजूद थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ