तेजपाल नागर ने गुरुकुल में किया योग।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा 1 में संचालित महर्षि पाणिनि वेद- वेदाङ्ग विद्यापीठ गुरुकुल में नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री तेजपाल नागर जी ने बटुकों साथ योगाभ्यास किया।उन्होंने इस अवसर पर योग के महत्व को बताते हुए कहा कि योग हमारे शरीर के साथ-साथ मन और आत्मा को भी जोड़ता है। भारतीय प्राचीन संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए गुरुकुल द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय है एवं हम सभी को इस प्रकार के प्रकल्पों को यथा संभव सहायता करनी चाहिए।विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे प्रो. राकेश कुमार खंडाल (पूर्व कुलपति AKTU) ने भारतीय शिक्षा पद्धति एवं गुरुकुल के द्वारा अनुकरणीय भारतीय परंपरा को संरक्षित पल्लवित करने के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि यह न केवल स्वयं के जीवन बल्कि हमारे समाज पर भी उपकार है।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महर्षि पाणिनि धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य रविकांत दीक्षित जी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के लिए संदीप भाटी के साथ गुरुकुल परिवार का धन्यवाद किया और बताया कि विगत एक मास से योगाचार्य श्री ऋषिपाल वशिष्ठ जी द्वारा निरंतर गुरुकुल के छात्रों को योगाभ्यास कराया जा रहा है।भारत की प्राचीन पद्धति को जीवन की अमूल्य धरोहर के रूप में हम सभी को अपनाना चाहिए और गुरुकुल जैसे प्रकल्पों द्वारा की जा रही इन व्यवस्थाओं में हमें यथायोग्य सहयोग भी करना चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि योग को एक विषय के रूप में गुरुकुल के पाठ्यक्रम में भी सम्मिलित होने के साथ-साथ दैनिक अभ्यास भी प्रारम्भिक हो गया है। दैनिक कक्षा प्रात: 5:30 से 6:30 बजे तक होती है।योग दिवस का समापन श्री वेदप्रकाश शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ। योगाचार्य ऋषिपाल वशिष्ठ जी ने बताया कि रविवार के दिन योग से उपचार के लिए गुरुकुल में परामर्श भी दिया जाएगा। इस अवसर पर शहर के गणमान्य सहित डॉक्टर गौरव शर्मा, चेतन वशिष्ठ, ममता तिवारी, राकेश शर्मा, कुलदीप शर्मा,जी.पी.गोस्वामी,सुरेश पचौरी, प्रो.सुनील मिश्रा,वृजेश आदि महानुभव भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ