प्राधिकरण द्वारा किए गए ड्रा से कई सौ पथ विक्रेताओं को दुकान लगाने के लिए मिली जगह- गंगेश्वर दत्त शर्मा


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
नोएडा, पथ विक्रेता अधिनियम को लागू कराने के लिए पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन संबद्ध सीटू एवं टीवीसी सदस्यों के लगातार प्रयास और संघर्ष के उपरांत आज नोएडा प्राधिकरण द्वारा वेंडर्स को दुकान लगाने की जगह का आवंटन करने के लिए इंदिरा गांधी कला केंद्र सेक्टर- 6, नोएडा पर ड्रा किया गया जिसमें लगभग 592 से अधिक वेंडर्स को दुकान लगाने के लिए जगह आवंटित की गई।प्राधिकरण द्वारा किए गए ड्रा के सम्बन्ध में बताते हुए पत्र विक्रेता कर्मकार यूनियन सीटू के महामंत्री गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि ड्रा में कुछ अनियमितताएं हुई हैं जिन्हें आगे ठीक करने की जरूरत है। ड्रा में बहुत सारे पात्र वेंडर अभी भी छूट गए हैं। इसके बाद भी प्राधिकरण द्वारा किए गए ड्रा का हम स्वागत करते हैं और प्राधिकरण के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हैं कि इतने वेंडर्स को उनका हक दिया गया। साथ ही ड्रा में सफल सभी वेंडर्स को भी बहुत-बहुत बधाई।
 पथ विक्रेता यूनियन के अध्यक्ष व टीवीसी सदस्या पूनम देवी ने कहा की हम प्राधिकरण से उपेक्षा करते हैं कि जो पात्र वेंडर्स है उन सभी वेंडर्स को लाइसेंस देने की प्रक्रिया को पूरा कर शीघ्र लाइसेंस दिए जाएं ताकि उनकी जीविका सुचारू रूप से चलती रहे।ड्रा के अवसर पर प्राधिकरण के एसीईओ श्री सतीश जी व ओएसडी श्री इंदु प्रकाश जी ने बताया कि पात्र लोगों का अगला ड्रा शीघ्र ही किया जाएगा। और ड्रा में जो भी कुछ अनियमितताएं रही हैं उन्हें आगे ठीक किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ