-->

चौना मै बिजली की आपूर्ति नहीं होने पर ग्रामीणों ने दी आन्दोलन की चेतावनी ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
गौतम बुध नगर एनटीपीसी दादरी से प्रभावित गाँव चौना मै बिजली की आपूर्ति नहीं होने पर ग्रामीणों ने दी आन्दोलन की चेतावनी ।आज भारतीय किसान परिषद किसान नेता पंकज खारी के नेतृत्व ग्रामीण ने कलेक्ट्रेट सुरजपुर मै डीएम के नाम एसडीएम कोमल पवार को दिया ज्ञापन ।कहा पहले भी कई बार बिजली विभाग व विधायक जी से भी कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ है ।ग्राम प्रधान बुद्ध प्रकाश सिंह ने कहा कि गाँव एक दो घण्टे बिजली आ रही है ।गाँव में बिजली की लाइन मसूरी हापुड़ से आ रही है ।वे भी समय पर नहीं आती है ।केवल गौतम बुद्ध नगर का एक मात्र गाँव हापुड़ फ़ीडर से जुड़ हुआ है ।इसलिए ग्रामीणों की माँग की हमारा फ़ीडर सभी गाँवों की तरह जैतवरपुर प्यावली से जोड़ा जाना चाहिए ।जिससे समय से बिजली की आपूर्ति होती रहे ।ग्रामीण सुमित नागर ने बताया कि बिजली ना होने के कारण गर्मी से बुरा हाल हो रहा है ।बुज़ुर्ग व बच्चों आये दिन बीमार हो रहे हैं ।किसान नेता मास्टर मनमिंदर भाटी ने कहा की हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने भी ग्रामीण क्षेत्रों  मे 18 घण्टे बिजली देने के सख़्त आदेश दे रखे हैं ।उस का भी पालन नहीं किया जा रहा है ।अगर ग्रामीणों की समस्या का समाधान तीन दिन में नहीं होता है तो भारतीय किसान परिषद बिजली विभाग के खिलाफ आन्दोलन करने को मजबूर होगा।एनटीपीसी प्लाट मैं बिजली बनती हैं जो पाँच राज्यों में बिजली की आपूर्ति करता है ।लेकिन प्लाट की कुछ ही दूरी पर चौना गाँव अन्धकार मैं डूबा हुआ है ।ग्रामीणों के साथ अन्याय हो रहा है ।अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।इस मौक़े पर देवकुमार नम्बरदार,करन राघव,गौरव राघव,गौरव नागर,रितिक बैसला,तुसार,अजित खारी,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ