स्प्रिंग डेल स्कूल में ग्लोबल वार्मिंग अवेयरनेस आर्गेनाईजेशन के तत्वाधान में किया गया वृक्षारोपण।

विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर स्प्रिंग डेल स्कूल में ग्लोबल वार्मिंग अवेयरनेस आर्गेनाईजेशन के तत्वाधान में वृक्षारोपण किया गया ।

दादरी।इस अवसर पर "G. W.A.O.” के संस्थापक राकेश जैन ने कहा कि हम सब को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहना चाहिए। हम सभी जानते हैं कि पेड़ों से हमें ऑक्सीजन, फल, लकड़ी इत्यादि प्राप्त होते हैं। जीवित रहने के लिए ऑक्सीजन बहुत आवश्यक है । अतः हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। कम से कम पॉलिथीन का उपयोग किया जाना चाहिए। बरसात की अमृत रूपी बूंदों को बचाना चाहिए, पानी को बर्बाद होने से बचाना चाहिए, क्योंकि धरती में मात्र 1% पानी पीने के लिए उपलब्ध है, 97% पानी समुद्र में है, इसे हम पी नहीं सकते, 2% पानी ग्लेशियर के रूप में है । अतः हमें अधिक से अधिक पानी बचाना चाहिए । इस वर्ष स्प्रिंग डेल स्कूल द्वारा हजारों पौधे निशुल्क वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर रेनू विज, कोमल भाटी, और सुरेश, जसपाल, तिलकवती, आदि उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ