पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आई. टी. आई. कालेज, में पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक किया।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
 गौतम बुध नगर माननीय सांसद गौतमबुद्धनगर एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आई. टी. आई. कालेज, सैक्टर 31 बोएडा के प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक किया। माननीय सांसद डा. महेश शर्मा ने कहा कि इस दिन विभिन्न संस्थायें, दफ्तर, स्कूल, कॉलेज आदि में पर्यावरण से संबंधित वचीज, भाषण, चित्रांकण प्रतियोगिता या अन्य कार्यक्रम या पौधारोपण अभियान आयोजित किये जाते है। साथ ही साथ पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने का संकल्प भी लिया।इस कार्यक्रम में सी. एण्ड एस इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक तथा मुख्यकार्यकारी अधिकारी प्रकाश कुमार चन्द्राकर, आई.टी.आई. के मेरठ मण्डल के संयुक्त निदेशक सुशील कुमार, आई.टी.आई. नोएडा के प्रधानाचार्य राधाकृष्ण, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली,चन्दगीराम यादव, अशोक कुमार एवं आई.टी.आई के शिक्षक एवं छात्रगण आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ