-->

स्वामी विवेकांनद पार्क में नौवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” समारोह का हुआ आयोजन

राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद। वार्ड 37 शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद के स्वामी विवेकांनद पार्क में नोवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” का आयोजन किया गया।
भारत सरकार से प्राप्त दिशानिर्देशों के तहत आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 21 जून 2023 को नोवा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन हेतु आयुष मंत्रालय द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकांनद पार्क शालीमार गार्डन में क्षेत्रवासियो ने प्रातः 06:00 से 7:30 तक यौगिक क्रियाएँ की , योग गुरु भगवान दास चौहान , योगाचार्य सतेन्द्र शर्मा के माध्यम से बताया गया"योग का स्वास्थ्य पर प्रभाव" कि योग के माध्यम से मनुष्य अपनी जीवन शैली को सरल कैसे बना सकता है जिससे स्वस्थ मन एवं शरीर के साथ अनेक सुख प्राप्त होते हैं। योग से  विभिन्न-विभिन्न रोगों से बचाव हेतु अनेकों विशिष्ट योगों के बारे में बताया एवम योग करवाए गए। इस अवसर पर पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी  ने सभी क्षेत्रवासियो को बताया कि योग एक ऐसी सुलभ एवं प्राकृतिक पद्धति है जिससे स्वस्थ मन एवं शरीर के साथ अनेक आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किये जा सकते हैं। उन्होने सभी को योग के लाभ बताने के साथ उनसे नियमित तौर पर, परिवार के साथ योगा करने को कहा जिससे कि योगा की सकारात्मक ऊर्जा का सर्वदिशा में प्रसार हो सके। 
पार्षद रवि भाटी ने बताया देश में मोदी सरकार के आने के बाद से भारत में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस दिन बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं और योग करते हैं। योग करने से आपका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहता है। रोजाना योग करना आपको कई बीारियों से भी लड़ने में मदद करता है। भारत में योग का अपना एक इतिहास, महत्व है l हम सभी को प्रतिदिन योग अवश्य करना चाहिए करोगे योग रहोगे निरोग, स्वामी विवेकानंद एनक्लेव आरडब्ल्यूए एवम स्वंमसेवक ओर योग गुरु , पार्षद वार्ड 82 कालीचरण पहलवान, भाजपा नेता कैलाश यादव  ने कार्यक्रम के सफलतापूर्वक समापन पर सभी क्षेत्रवासियो को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई दी। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ