-->

सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ते हुए प्रदूषण पर तत्काल रोक लगाई जाए अन्यथा होगा आंदोलन,चौधरी प्रवीण भारतीय।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
सिकंदराबाद: सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ते हुए जल, वायु, ध्वनि प्रदूषण एवं बेरोजगारी के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं की बैठक तिल मढ़ैया में आयोजित हुई। बैठक में बढ़ते हुए प्रदूषण के खिलाफ सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि 24 जून को तहसील परिसर में संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री प्रेमराज भाटी के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत वाले गांव की हालत बद से बदतर हो चुकी है गांव में वायु प्रदूषण जल प्रदूषण एवं ध्वनि प्रदूषण के कारण लोगों का जीवन नारकीय हो चुका है उन्होंने बताया कि क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जल वायु प्रदूषण के कारण विभिन्न प्रकार के रोग पैदा हो रहे हैं। ग्रामीण इन समस्याओं से पिछले लंबे समय से जूझ रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन कोई भी कार्यवाही करने को तैयार नहीं है चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि पिछले लंबे समय से एसडीएम सिकंदराबाद से ज्ञापन के माध्यम से लगातार मांग करते आ रहे हैं फैक्ट्रियों से निकलने वाला धुआं नालो एवं सड़कों पर बहता हुआ केमिकल युक्त पानी पर तत्काल रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा इन समस्याओं का जल्द ही कार्यवाही नहीं हुई तो करप्शन फ्री इंडिया संगठन बड़ा आंदोलन करेगा।इस दौरान प्रेमराज भाटी देशराज प्रधान देवेंद्र आधाना बसंत भाटी राजकुमार आदेश पहलवान तेज सिंह भाटी सुशील प्रधान विजय प्रधान जाहिद मुंशी सतपाल सिंह मनोज आधाना श्रीपाल भाटी नवीन कुमार विजेंद्र राणा सुरेंद्र कुमार वीरेंद्र सिंह प्रेम सिंह महक सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ