-->

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने ओखला पक्षी विहार में किया वृक्षारोपण


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 

 गौतम बुध नगर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ओखला पक्षी विहार में हुई प्लास्टिक से हो रहे प्रदूषण की समस्या का समाधान संबंधी परिचर्चा विश्व पर्यावरण दिवस की वर्ष 2023 की थीम सॉल्यूशन टू प्लास्टिक पॉल्यूशन विषय पर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने अपने उद्गार किए व्यक्त विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डीएम मनीष कुमार वर्मा ने ओखला पक्षी विहार में किया वृक्षारोपण भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप MISSION LIFE पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवन शैली के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस की वर्ष 2023 की थीम ''सॉल्यूशन टू प्लास्टिक पॉल्यूशन"" यानी प्लास्टिक से हो रह प्रदूषण की समस्या का समाधान अंतर्गत वन प्रभाग गौतम बुद्ध नगर द्वारा वन अधिकारी गौतम बुध नगर प्रमोद कुमार के कुशल पर्यवेक्षण एवं प्रभावी मार्गदर्शन में एवं अमित गुप्ता क्षेत्रीय वन अधिकारी ओखला पक्षी विहार रेंज, गौतम बुद्ध नगर के कुशल निर्देशन एवं नेतृत्व में ओखला पक्षी विहार में मुख्यअतिथि मनीष कुमार वर्मा जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर की उपस्थिति में प्लास्टिक से हो रहे प्रदूषण की समस्या का समाधान संबंधी परिचर्चा करते हुए वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर जनमानस को जागरूक करते हुए वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में संदेश दिया गया कि वर्तमान परिवेश में  पर्यावरण/ प्रकृति के प्रति सद्भावना रखने तथा प्लास्टिक से पर्यावरण को हो रहे नुकसान को न्यूनतम करते हुए पर्यावरण संरक्षण की नितांत आवश्यकता है। हम सभी को इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए और प्लास्टिक खास तौर पर पॉलिथीन बैग्स इस्तेमाल न करने का संकल्प लेना चाहिए यह कचरा हमारे पर्यावरण को दूषित कर रहा है, प्लास्टिक में ऐसी विषैले रसायन होते हैं, जिससे मनुष्य और प्रकृति के लिए जोखिम पैदा होते हैं। यह रसायन नदियों मिलकर जल प्रदूषण फैला रहे हैं, ऐसे में हमें प्लास्टिक के उपयोग में कमी लानी होगी पॉलिथीन बैग्स पर बैन शक्ति से पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और बढ़ते प्रदूषण के चलते पर्यावरण दूषित हो रहा है, ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या लगातार बढ़ती जा रही है खराब हवा लोगों का दम घोट रही है। वर्तमान में हमें यह समझना चाहिए कि संपूर्ण मानवता का अस्तित्व प्रकृति पर निर्भर है इसलिए एक स्वस्थ एवं सुरक्षित पर्यावरण के बिना मानव समाज की कल्पना अधूरी है। यह हमारी सामाजिक एवं नैतिक जिम्मेदारी है, जिसमें प्रत्येक मनुष्य को अपनी जिम्मेदारी का इमानदारी पूर्वक निर्वहन करना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति से अनुरोध किया गया कि वह प्रत्येक दिन किसी न किसी रूप में पर्यावरण संरक्षण के लिए कम से कम एक पौधा रोपित कर अपना सहयोग प्रदान करें। तालाबों, नदियों, पोखरा को प्रदूषित ना करें। जल का दुरुपयोग ना करें।प्लास्टिक एवं पॉलिथीन का उपयोग बंद करें कागज के कपड़े के बने थैले का उपयोग करें। पशु पक्षियों के प्रति दया-भाव रखें। नजदीकी कामों के लिए साइकिल का उपयोग करें।प्रत्येक मनुष्य से अपेक्षा ही नहीं परंतु पूर्ण विश्वास है कि पर्यावरण संरक्षण सभी आवश्यक उपाय अपने जीवन में उतारेंगे। प्रदूषण से पर्यावरण को बचाएंगे पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाएंगे। याद रखना होगा कि प्रकृति ने इंसान को पैदा किया और अपने अस्तित्व के लिए इंसान को उसकी जरूरत है। "प्रकृति से हम हैं हमसे प्रकृति नहीं" इस अवसर पर डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नोएडा प्रवीण कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ग्रेटर नोएडा राधेश्याम, पर्यावरणविद ओम रायजादा, विक्रांत तोगड़, सी विंग संस्था के प्रतिनिधि मोहित भारद्वाज, शुभेंद्र रजावत तथा अन्य सम्मानित व्यक्ति एवं वन विभाग का स्टाफ उपस्थित रहा। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ