-->

किसान नेताओं ने कहा अफवाहों पर विश्वास न करें जेल में बंद किसान बिना शर्त रिहाई के बगैर कोई समझौता नहीं होगा




मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर 60 दिनों से चल रहे किसानों के धरने  पर आज भी सैकड़ों किसान डटे रहे।  किसानों ने सरकार को दो टूक जवाब दिया जब तक उनके साथी किसानों को जेल से रिहा नहीं किया जाता तब तक कोई बातचीत नहीं।  इस बीच किसानों द्वारा घोषित महापंचायत की तैयारियां जोरों पर है, गांवो में प्रचार जारी है और महापंचायत में हजारों किसान भाग लेंगे। 
किसान सभा के प्रतिनिधिमण्डल से जिलाधिकारी की मुलाकात के बाद उनके द्वारा लंबित दो महत्वपूर्ण मुद्दों सर्कलसर्कल रेट व रोजगार के मुद्दों पर जिलाधिकारी द्वारा कमेटी गठित करने के फैसले का धरने पर स्वागत किया गया।किसान धरने पर इस आंदोलन का समर्थन करने आज भी विभिन्न संगठन पहुंचे और उनके नेताओं द्वारा किसान आंदोलन के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि वो इन मुद्दों पर मजबूती के साथ में किसानों के साथ खड़े हैं।आज के धरने अध्यक्षता धर्मपाल नंबरदार द्वारा की गई और संचालन सतीश यादव द्वारा की गई। धरने को किसान सभा गौतम बुद्ध नगर के महासचिव हरिंदर खारी, अध्यक्ष नरेंद्र भाटी, कमेटी के सदस्य जगबीर नंबरदार, राजबीर मास्टर, संदीप थपखेड़ा, किसान सभा केंद्रीय नेता पुष्पेंद्र त्यागी, मनोज कुमार एसएफआई दिल्ली के सचिव मयंक, ने संबोधित किया। इस के अलावा नरेंद्र प्रधान, अजय पाल भाटी, टीकम नागर, वीर दल के विजय कसाना, किसान बेरोजगार सभा के सुबेराम भाटी, सुशील प्रधान, अजब सिंह नेताजी और प्रकाश प्रधान आदि ने भी धरने को संबोधित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ