-->

योग सप्ताह का आयोजन


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
गौतम बुध नगर कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर गौतम बुद्ध नगर में  दिनांक 15 जून 2023 से 21 जून 2023 तक महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. दिव्या नाथ के दिशा निर्देश में योग सप्ताह उत्साहपूर्वक मनाया गया। महाविद्यालय में प्रतिदिन योग सत्र आयोजित किया गया एवं पोस्टर , निबंध एवं योग प्रदर्शन  इत्यादि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें  छात्राओं और प्राध्यापकों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया । छात्राओं ने महाविद्यालय एवं आस पास के समस्त क्षेत्रों में लोगों को योग करने के लिए जागरूक किया एवं योग का प्रदर्शन करते हुए उन्हें योग के प्रति सजग किया । इसके अतिरिक्त ऑनलाइन माध्यम से भी छात्राओं को स्वस्थ रखने हेतु योग का महत्व समझाया गया । योग के महत्व को जन जन में प्रचारित करने के लिए सोशल नेटवर्क रैली के माध्यम से जागरूक किया गया । योग सप्ताह के अंतिम दिवस 21 जून 2023  को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में योगाभ्यास  कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि  डॉ. देवेंद्र कुमार योग निर्देशक, आयुष मंत्रालय थे ।मुख्य अतिथि ने योग के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए योग का महत्व , विभिन्न पद्धतियां, रोग निवारण में योग की भूमिका आदि के बारे में विस्तार से बताया । मुख्य अतिथि ने विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया एवं उनसे होने वाले लाभ के बारे में भी सबका ध्यान आकृष्ट किया। इस योग अभ्यास में महाविद्यालय की  प्राचार्य डॉ. दिव्या नाथ ने भी लोगो को योग करने के प्रति प्रेरित करते हुए योग को भारतीय प्राच्य ज्ञान की अपूर्व देन बताया ।इस समस्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनीता सिंह, क्रीड़ा विभाग के प्राध्यापक डॉ. धीरज कुमार डॉ. सत्यंत कुमार , रेंजर प्रभारी डॉ. भावना यादव सहित महाविद्यालय के अधिकांश  प्राध्यापकों एवं कर्मचारी वर्ग  ने प्रतिभाग किया। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवी छात्राएं एवं NCC कैडेट सहित महाविद्यालय की  अन्य छात्राएं भी सम्पूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ