गौतम बुध नगर विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2023 के अवसर पर कुमारी मायावती राजकीय महिला महाविद्यालय, बादलपुर में ईकोरेस्टोरेशन और ग्रीन ऑडिट कमेटी के तत्वावधान में छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष महाविद्यालय की प्राचार्या महोदया प्रोफेसर (डॉ.) दिव्या नाथ के द्वारा की गई। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को आज की सर्वाधिक महत्वपूर्ण आवश्यकता बताया । कार्यक्रम में स्टूडेंट्स के लिए एक ऑनलाइन लेक्चर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता डॉ दिनेश चंद शर्मा ने प्लास्टिक पॉल्यूशन के बारे में महत्वपूर्ण प्वाइंट्स पर चर्चा की और प्लास्टिक पॉल्यूशन को कैसे खत्म किया जाए, इन बिंदुओं पर सबका ध्यान आकृष्ट किया। कार्यक्रम में प्रो. शर्मा जी ने यह भी बताया कि किस प्रकार सरकार अपनी नीतियां और कड़ी कार्रवाई के माध्यम से प्लास्टिक प्रदूषण को रोक सकती है तथा अन्य वैकल्पिक उपाय पर भी विचार करने की महत्ता पर बल दिया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. डीसी शर्मा ने अपनी बातों को और भी प्रभावशाली रूप से समझने के लिए प्लास्टिक प्रदूषण पर दो रोचक वीडियो भी छात्राओं को दिखाये। कार्यक्रम अंतिम पड़ाव के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. (डॉ.) दिव्या नाथ जी के द्वार सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन पर्यावरण संरक्षण एवं ग्रीन ऑडिट कमेटी के संयोजक डॉ. प्रतिभा तोमर द्वारा किया गया और कार्यक्रम में सभी को धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मीनाक्षी लोहानी द्वारा किया गया।
पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता अभियान के क्रम में महाविद्यालय में छात्राओं के लिए प्लेकार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें छात्राओं ने आकर्षक प्लेकार्ड बनाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी संवेदन शीलता को प्रकट किया । महाविद्यालय समारोह समिति द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया । जिसमे समारोहिका डॉ श्वेता सिंह ने छात्राओं को पर्यावरण का महत्व बताते हुए उन्हें इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने हेतु प्रेरित किया गया ।
कार्यक्रम ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनो माध्यम से संपन्न किया गया । जिसमें महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
0 टिप्पणियाँ