किसानों की गिरफ्तारी के विरोध में सपा ने दिया ज्ञापन


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
ग्रेटर नोएडा:-  अपनी मांगों को लेकर पिछले लम्बे से धरना ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण  पर धरना दे रहे किसानों को पुलिस द्वारा तानाशाही रवैया अपनाते हुए जबरन धरना स्थल से गिरफ्तार कर जेल भेजने के मामले में समाजवादी पार्टी के  कार्यकर्त्ताओं ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से गिरफ्तार किये गये किसानों की तत्काल रिहाई एवं  आंदोलनकारी किसानों की मांग पूरी करने की की मांग की। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के  जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण का पिछले  40 दिन से अधिक समय से  किसान अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्वक धरना दे रहे है, लेकिन शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे किसानों की मांग पूरा करने की बजाय पुलिस द्वारा उन्हें जबरन  गिरफ्तार कर जेल भेजना लोकतंत्र की हत्या है। पुलिस प्रशासन का यह कृत्य दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सत्ता के नशे में चूर अन्नदाता पर अत्याचार कर रही है। आज सरकार की सह से किसानों का शोषण हो रहा है। पुलिस प्रशासन आंदोलनकारी किसानों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रहा है। यदि किसानों को रिहा न किया गया और उनकी मांगे नहीं मानी गई तो समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरकर किसानों की लड़ाई लड़ेगी। ज्ञापन देने के बाद समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पर किसानों द्वारा पुनः शुरू किए गए   धरने में पहुंचे और उन्हें अपना समर्थन दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से  राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, पूर्व जिलाध्यक्ष फकीर चन्द नागर, पूर्व जिलाध्यक्ष इंदर प्रधान, सुधीर तोमर, श्याम सिंह भाटी, उपदेश नागर, सुरेन्द्र नागर, अतुल शर्मा, अक्षय चौधरी, परमेन्द्र भाटी, मुकेश सिसोदिया, अवनीश भाटी, रोहित मत्ते गुर्जर,अमित रौनी, , विकास भनौता, हैप्पी पंडित,  विनोद लोहिया, मिंटी खारी, सागर शर्मा, विक्रम टाइगर, अजय चौधरी, नीरज भाटी एडवोकेट, सुभाष भाटी, अनूप तिवारी, संजीव नागर, जुगती सिंह, कुलदीप भाटी, विपिन सेन, अतुल प्रधान, रविंद्र यादव, विनीत यादव एडवोकेट, जितेंद्र अग्रवाल, मोहित नागर, सुशील नागर, अब्दुल हमीद, प्रशांत भाटी, सतीश नागर, मोहित  यादव, अनिल नागर, विजय गुर्जर, विशेष मुखिया, रहीद आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ