ब्लॉक बुढ़ाना मुजफ्फरनगर में हुआ जल जीवन मिशन का प्रशिक्षण

    

 डी पी सिंह  दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता मुजफ्फरनगर  
 मुजफ्फरनगर ब्लाक  तहसील बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को जल जीवन मिशन के तहत जल संरक्षण की ट्रेनिंग दी गई । इसमें ब्लॉक बुढ़ाना के 80% क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भाग लिया   ट्रेनिंग देने में सुभाष चंद उपाध्याय मास्टर ट्रेनर पंचायत विभाग उत्तर प्रदेश । दिनेश तेजान  ट्रेनर सहारनपुर । अर्चना रानी कार्डिनेटर        आशादीप फाउंडेशन  ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को ट्रेनिंग दी ।  प्रोग्राम मे जितेंद्र मलिक प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख की ओर से सम्मिलित हुए । सुभाष चंद्र उपाध्याय ने बताया की यदि हमने जल का संरक्षण ना किया और जल का अंधाधुंध दोहन ना रोका तो भविष्य में हमारी आने वाली पीढ़ियों के सामने जल का बहुत बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा इसलिए हमें प्रत्येक अवस्था में जल का संचय करना चाहिए  अनावश्यक रूप से जल को बर्बाद होने से बचाना चाहिए आपने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को कहा कि आप ग्राम में घर-घर जाकर जल की महत्ता को समझाएं और ग्राम वासियों को बताएं कि जल हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है ।  जल के बिना हमारा जीवन नही बच पायेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ