-->

तीन घंटे लंबी वार्ता के बाद भी नहीं निकला कोई समाधान


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 

गौतम बुध नगर भारतीय किसान यूनियन अजगर के नेतृत्व में सलारपुर अंडरपास के नीचे पिछले 32 दिनों से लगातार जारी किसानों के अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसानों की यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ लंबी बैठक हुई। जिसमे प्राधिकरण की ओर से एडिशनल सी०ई०ओ०, ओ०एस०डी०, तहसीलदार सहित कई शीर्ष अधिकारियों ने किसानों को मनाने का प्रयास किया और समस्याओं का जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया। लेकिन किसानों ने दो टूक मना कर दिया कि हमे आश्वासन नही समाधान चाहिए और जब तक समस्याऐं समस्याऐं समाप्त नही होंगी तब तक ये धरना जारी रहेगा।बैठक में हरवीर नागर, नरेश चपरगढ़, नीरज सरपंच नवादा, जयंती प्रसाद, राजेंद्र आर्य, रजपाल, प्रभु प्रधान, महीपाल कसाना, यतेंद्र प्रधान, जबर सिंह, केहर अली, इरफान, उधम नागर, कृष्ण भाटी, प्रवीन, सुखपाल, नेपाल, महेंद्र, राजेंद्र, सुक्की, सुबोध, अंकित, संजीव सहित कई किसान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ