राशिद मलिक दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता मुजफ्फरनगर।
आज पुण्यतिथि पर नमन कर रहा समूचा देश
-मदन भैया विधायक खतौली।
जानसठ। जानसठ कस्बे में पुण्यतिथि पर स्वर्गीय राजेश पायलट को याद करते हुए खतौली विधायक मदन भैया ने विशेष बातचीत में बताया कि राजेश पायलट जैसे जमीनी नेता मुश्किल से सदियों में जन्म लेते हैं। देश और समाज के लिए राजेश पायलट का संघर्ष कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इसीलिए स्व राजेश पायलट को इस देश का हर जाति, वर्ग और संप्रदाय का व्यक्ति आज भी अपने दिलों में संजोए हुए है। अपनी मेहनत के बल पर वह कांग्रेस के उन अग्रणीय नेताओं में शुमार थे जिन्हें देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी उन अनसुलझे मसलों को सुलझाने के लिए उपयोग किया करती थीं जिनका समाधान असंभव प्रतीत होता था। राजेश पायलट के भाषणों में आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले यह अंश प्रत्येक के जेहन में आज भी समाए हुए हैं कि " जब तक गरीब किसानों के बेटे पढ़ लिख कर उस कुर्सी पर नहीं बैठेंगे जहां से देश की नीतियां बनती है तब तक इस देश का विकास संभव नहीं होगा।"
राजनीतिक दलों के द्वारा उनके इस भाषण को जब तक आत्मसात नहीं किया जाएगा तब तक इस देश का गरीब किसान मजदूर अपने हकों के लिए ऐसा ही संघर्ष करते नजर आएगा जैसा कि आजकल आप देख रहे हैं। समाज और देश की राजनीति में अपना अहम स्थान बनाने वाले स्व. राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए हम शत-शत नमन करते हैं।
0 टिप्पणियाँ