औरंगाबाद: औरंगाबाद क्षेत्र के गांव मुड़ी बकापुर में स्थित तालाबों की साफ-सफाई सौंदर्यीकरण कराने एवं खेलकूद का मैदान बनवाने की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय एसडीएम सदर गजेंद्र सिंह से मुलाकात कर पत्र सौंपा।करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि मुंडी बकापुर उनका पैतृक गांव है जिसमें कई तालाब स्थित है लेकिन पिछले लंबे समय से तालाबों की सफाई नहीं होने के कारण तालाब ओवरफ्लो हैं। जिस वजह से आसपास के घरों एवं खेतों में तालाब को गंदा पानी भर रहा है वहीं तालाबों की साफ-सफाई नहीं होने की वजह से भूजल भी दूषित हो रहा है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि वही गांव में बच्चों को शारीरिक अभ्यास एवं भारतीय सेना एवं विभिन्न सेनाओं में जाने के लिए दौड़ खेलकूद आदि का अभ्यास करने हेतु गांव से कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है उन्होंने बताया कि गांव में खेलकूद का मैदान बनवाने हेतु एसडीम सदर गजेंद्र सिंह से मुलाकात पत्र देकर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है।।
0 टिप्पणियाँ