घायल किसानों से मिलेगा सपा का प्रतिनिधिमंडल


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
 ग्रेटर नोएडा:-  6 जून को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पर धरना दे रहे किसानों पर लाठीचार्ज कर जबरन गिरफ्तार किए जाने के मामले में समाजवादी पार्टी ने 12 का सदस्यों एक प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है। प्रतिनिधि मंडल के सदस्य 16 जून को लाठीचार्ज में घायल हुए किसानों से मुलाकात करेंगे और धरना दे रहे किसानों के बीच जायेंगे। यह जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के कार्यालय के सामने जिले के किसान 25 अप्रैल से  दिन-रात लगातार शन्तिपूर्वक धरना दे रहे हैं, लेकिन प्राधिकरण द्वारा किसानों की समस्या निस्तारण करने के बजाय  6 जून को पुलिस बल का प्रयोग कर किसानों परलाठी बरसा कर उन्हें जेल भेज दिया गया। जिसका संज्ञान लेते हुए समाजवादी पार्टी कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 12 सदस्य का एक प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है, 16 जून को किसानों से मुलाकात करेगा। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक,  विधायक अतुल प्रधान, विधायक पंकज पटेल, विधायक संजय यादव,  जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, सुनील चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष फकीर चन्द नागर, पूर्व जिलाध्यक्ष इंदर प्रधान, महानगर अध्यक्ष आश्रेय गुप्ता, महेन्द्र यादव, डॉ शालिनी राकेश को शामिल किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ