-->

जेवर में, पृथ्वीराज चौहान व महाराणा प्रताप के बोर्डों पर पोती कालिख


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
जेवर। कोतवाली क्षेत्र के गांव दियौरार में बीती रात शरारती किस्म के अज्ञात युवकों ने जेवर क्षेत्र का माहौल खराब करने की नीयत‌ से प्रसिद्ध सम्राट पृथ्वीराज चौहान व महाराणा प्रताप के बोर्ड पर कालिख पोत और उनके चेहरों के साथ छेड़छाड़ कर एक वर्ग विशेष से जुड़े शब्द काले पेंट से लिख दिये। सुबह जैसे ही गांवों के लोगों को यह ख़बर मिली तो जेवर क्षेत्र के गांव में आक्रोश फैल गया। जेवर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया।गांव दियौरार में चांचली रोड़ पर हिन्दू सम्राट महाराणा प्रताप को मय फोटो का बोर्ड लगा है, तो गांव थोरा दियौरार मार्ग पर पृथ्वीराज चौहान का बोर्ड लगा हुआ है। जहां अज्ञात शरारती तत्वों ने गांवों के माहौल को खराब करने के उद्देश्य से दोनों महापुरुषों के बोर्ड पर कालिख पोत उनके चेहरों को भी काले पेंट से बिगाड़ दिया और एक वर्ग विशेष से जुड़े शब्द लिखकर माहौल को खराब करने का प्रयास किया, मगर मामले की भनक लगते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले को संभाल लिया गांव दियौरार की घटना को लेकर जेवर क्षेत्र के राजपूत समाज के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।इस मामले में एसीपी जेवर रूद्र कुमार सिंह का कहना है की कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह चौहान को आदेश दिये है की वह गांवों जाकर गांवों के मौजूदा लोगों के साथ वार्ता कर मामले को सुलझाने का प्रयास करें और महापुरुषों के बोर्ड पर कालिख पोतने वालों की जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ