रोड सेफ़्टी क्विज़ में ज़ीबीयु की ख़ुशबू रही अव्वल




मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुद्ध नगर 
गौतम बुद्ध नगर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार और चरण स्पर्श फ़ाउण्डेशन द्वारा आयोजित डिजिटल अवेयरनेस ड्राइव फ़ॉर रोड सेफ़्टी के क्विज़ कॉंटेस्ट में गौतम बुद्ध विश्वविध्यालय के स्कूल आफ मेनेजमेंट में बीकाम ओनर्स की छात्रा ख़ुशबू यादव ने टॉप स्कोर बनाकर विश्वविध्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिन्हें चरण स्पर्श फ़ाउण्डेशन द्वारा आयोजित अवार्ड सेरेमनी में केंद्रीय मंत्री (सड़क परिवहन और राजमार्ग) नितिन गड़करी एवं चरण स्पर्श फ़ाउण्डेशन की संस्थापक सुश्री माया ठाकुर ने स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और ईलेट्रिक साईकिल देकर सम्मानित किया। 
यह जानकारी एन.एस.एस. के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रकाश चन्द्र दिलारे ने देते हुए बताया कि इस कॉंटेस्ट में पूरे दिल्ली एनसीआर से लगभग सात हज़ार एवं गौतम बुद्ध विश्वविध्यालय से लगभग सात सौ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 
ख़ुशबू की इस उपलब्धि पर विश्वविध्यालय के कुलपति प्रो. रवीन्द्र कुमार सिन्हा ने हर्ष व्यक्त करते हुए ख़ुशबू को सदैव सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नियमो का पालन करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विश्वविध्यालय के डीन (एकेडमिक्स) प्रो. एन. पी. मलकानिया एवं रजिस्ट्रार डॉ. विश्वास त्रिपाठी ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। विश्वविध्यालय के डीन (स्टूडेंट अफ़ेयर) डॉ. मनमोहन सिंह सिशोदिया, एन.एस.एस. के विश्वविध्यालय समन्वयक डॉ. जे. पी. मुयाल एवं सभी कार्यक्रम अधिकारियों ने ख़ुशबू को बधाई देते हुए ख़ुशी ज़ाहिर की। स्कूल आफ मेनेजमेंट की डीन डॉ. इन्दु उप्रेती एवं विभागाध्यक्ष डॉ. वर्षा दीक्षित और विभाग के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं तथा हॉस्टल वॉर्डन डॉ. प्रियदर्शनी मित्रा एवं डॉ. दीप्ति ने ख़ुशबू की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ