महिला उन्नति संस्था ने तंबाकु निषेध दिवस पर झुग्गी झोपड़ी निवासियों को जागरूक किया गया।




मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
 गौतम बुध नगर महिला उन्नति संस्था(भारत) की ज़िला  गौतमबुद्ध नगर इकाई द्वारा तंबाकु निषेध दिवस पर झुग्गी सेक्टर 44 स्थित झुग्गी झोपड़ी निवासियों को जागरूक किया गया।संस्था की जिला अध्यक्ष रेनू बाला शर्मा ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि तंबाकू,बीडी-सिगरेट, शराब गांजा आदि नशीले पदार्थो का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है इससे कैंसर जैसी लाइलाज भयानक बीमारियां होती है, धन की बर्बादी होती है परिवार में कलह क्लेश होता है। इसलिये नशा करने से बचना चाहिए। वहीं नोएडा महानगर अध्यक्ष कविता सिंह ने बताया कि जागरूकता की कमी और बडो की देखादेखी बच्चे भी नशे की लत के शिकार हो रहे है बचपन मे ही अनेको बीमारी घेर लेती है जिससे बच्चों के शारीरिक-मानसिक विकास पर बुरा प्रभाव पड़ता है इसके साथ ही गलत संगत मे पडकर गलत कार्य कर बैठते है जिससे पूरा जीवन बर्बाद हो जाता है । जिला उपाध्यक्ष उमा जैसवाल ने कहा कि शराब पीकर लोग घर मे मारपीट करते है जिससे नशीले पदार्थ का सेवन करने वाले व्यक्ति को समाज एवम परिवार मे इज्जत की दृष्टि से नही देखा जाता । अंत में सभी उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि हम कभी नशा नहीं करेंगे तथा आस पास के लोगो को नशा न करने के लिए जागरूक भी करेंगे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ