किसानों की रिहाई की मांग को लेकर सीटू कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
ग्रेटर नोएडा, कई मांगों समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलनरत किसानों की 6 जून 2023 को की गई गिरफ्तारी के विरोध में व सीटू कार्यालय की घेराबंदी एवं नेताओं की नजरबंदी के विरोध में एवं किसानों के ऊपर बनाए गए मुकदमे वापस लेकर बिना शर्त रिहाई और मजदूर किसान आंदोलन में हो रही पुलिस की नाजायज दखलअंदाजी पर रोक लगाने, धरना स्थल से जप्त किए गए किसानों के सभी सामान की तुरंत वापसी की मांग को लेकर सीटू की राष्ट्रीय सचिव ए आर सिंधु के नेतृत्व में सीटू नेता अनुराग सक्सेना, गंगेश्वर दत्त शर्मा, रामसागर, मुकेश कुमार राघव, गुड़िया देवी, हुक्म सिंह, सुनील पंडित, अमीचंद, ईश्वर त्यागी, जनवादी महिला समिति के नेता रेखा चौहान, आशा यादव, चंदा बेगम आदि सीटू कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें समस्याओं से अवगत कराते हुए माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन दिया। इसके बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसान महापंचायत में हिस्सा लिया और जेल में बंद किसानों से मुलाकात किया।
सीटू की राष्ट्रीय सचिव ए आर सिंधु ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर गौतम बुध नगर की पुलिस लोकतांत्रिक संविधानिक अधिकारों का हनन कर रही है मजदूर किसान आंदोलन में पुलिस की अनुचित दखलअंदाजी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस मुद्दे को लेकर सीटू  बड़ा जन अभियान चलाएगी जिसके तहत सभी औद्योगिक संस्थानों के गेटों व प्रमुख चौराहों पर प्रदर्शन किए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ