-->

ग्रेटर नोएडा: दो सालों में 71 लाख का चाय-नाश्ता डकार गए प्रधिकारण अधिकारी


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों का बड़ा कारनामा सामने आया है। बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने दो साल में 71 लाख रुपये की चाय-नाश्ता डकार गए। RTI के एक जवाब में इसका खुलासा हुआ है। इसके बाद ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारी सवालों के घेरे में आ गए हैं।यह बिल क्षेत्रीय किसानों व अन्य लोगों के साथ बैठकों में आने वाले चाय-नाश्ते का है। एक-एक माह में पौने चार लाख रुपये तक का बिल बनाया गया। चाय-नाश्ते के बिल का जवाब प्राधिकरण ने सामाजिक कार्यकर्ता सागर खारी द्वारा लगाई गई आरटीआइ में दिया है।प्राधिकरण कार्यालय में समय-समय पर विभिन्न चीजों के संबंध में बैठक का आयोजन किया जाता है। बिल के हिसाब से बैठक में चाय-नाश्ते की विशेष व्यवस्था का दंभ भरा गया है। बिल का ठीकरा किसानों के साथ होने वाली बैठक पर भी फोड़ दिया गया है जबकि किसान संगठनों का दावा है कि अधिकारियों के साथ साल में यदा-कदा ही बैठक होती है। बैठक में गिनती के किसानों को ही बुलाया जाता है। पानी के अलावा चाय कभी-कभार ही पिलाई जाती है।
लॉकडाउन में पी दो लाख की चाय
जवाब में प्राधिकरण ने कहा है कि अप्रैल 2020 से जून 2022 तक चाय-नाश्ते का बिल सत्तर लाख 98 हजार 564 रुपये का है। कोरोना वायरस की वजह से फैली महामारी के कारण मार्च 2020 से मई 20 तक लॉकडाउन लगाया गया था। उस समय अप्रैल व मई में भी दो-दो लाख रुपये की चाय पी गई। अप्रैल में 1,74,670 व मई में 2,26,335 रुपये की चाय पी गई। सर्वाधिक चाय-नाश्ते का बिल 3,84,746 रुपये का दिसंबर 21 का बना है। मार्च 2022 में 3,69,444 रुपये का बिल बना है। 2022 मार्च, अप्रैल, मई व जून में सभी माह का बिल तीन लाख रुपये से अधिक का है।
चाय नाश्ते के बिल का ब्योरा ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने सागर खारी की आरटीआई के जवाब में दिया है। सागर खारी का कहना है दोबारा अपील करने के बाद जवाब दिया गया है। बिल तैयार करने में घोटाला हुआ है। मुख्यमंत्री कार्यालय व लोकायुक्त को पत्र लिखकर बिल की जांच कराने की मांग की जाएगी।अपने चाय-नाश्ता का बिल किसानों पर डाल रहे हैं अधिकारी इस मामले पोल खुलने के बाद भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय प्रवक्त, बृजेश भाटी ने कहा- बैठक में अधिकारियों के द्वारा सिर्फ पानी ही उपलब्ध कराया जाता है। स्वयं के चाय-नाश्ते का बिल अधिकारियों के द्वारा किसानों पर डाला जा रहा है। मामले की जांच होनी चाहिए, प्राधिकरण का एक और घोटाला खुलेगा। वहीं, भारतीय किसान यूनियन, पश्चिमी यूपी के अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा- दो साल में प्राधिकरण अधिकारियों के साथ दो बार ही वार्ता हुई है। वार्ता में गिनती के किसान ही जाते हैं। पानी के अलावा चाय कभी कभार ही आती है। चाय-नाश्ते का बिल फर्जी तैयार कराया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ