मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर
गौतम बुध नगर दादरी तहसील के डेरी मच्छा गांव में,उम्मीद संस्था ने सड़कों पर भीख मांगने तथा कबाड़ा चुगने वाले बच्चों के जीवन में शिक्षा का उजियारा कर समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के उद्देश्य से डेरी मच्छा गांव में निशुल्क पुस्तक बैंक खोला गया है उम्मीद संस्था के संस्थापक एवं संयोजक डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर ने बताया कि जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक गांव में एक निशुल्क पुस्तक बैंक खोलने का संकल्प है 13014 जरूरतमंद बच्चों को लगभग 53000 पुस्तकें वितरित कर शिक्षा की अलख जगा चुके हैं सुनहरी दिशा चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष ज्योति तोमर ने निशुल्क पुस्तक बैंक मैं लगभग 200 पुस्तकें जमा कराएं तथा ग्रामीण लोगों के सहयोग से पहले ही दिन लगभग 600 पुस्तकें एकत्रित हो गई हैं,भा कि यू अंबावता संगठन के दादरी तहसील अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपबास ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उम्मीद संस्था अच्छा कार्य कर रही है निशुल्क पुस्तक बैंक में किसी भी कक्षा तथा किसी भी परीक्षा की पुस्तकें निशुल्क मिलती हैं निशुल्क पुस्तकें प्राप्त करने तथा पुरानी या नई पुस्तकें जमा करने के लिए उम्मीद संस्था के नंबर 98 18 92 9094 से संपर्क कर सकते हैं यदि निशुल्क पुस्तक बैंक में पुस्तकें उपलब्ध नहीं होती हैं तो डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर अपनी सैलरी का 10% से नई पुस्तकें खरीद कर जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचाते हैं इस मौके पर ज्योति तोमर, किसान नेता,राजकुमार रूपबास, अशोक, रामवीर, रविंदर, एडवोकेट पवन, मनीष, डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर, जागेश कुमार संजीव मुकदम अरुण कुमार आदि लोग उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ