किसान सभा की अगुवाई में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर 52 वें दिन भी किसानों का धरना जारी रहा


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
ग्रेटर नोएडा, समझौते के अनुसार वंचित किसानों के 10% आबादी प्लॉट तुरंत दिया जाए, सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा, आबादी के मामलों का निस्तारण करते हुए बैक लीज कराई जाए, आवासीय योजनाओं में किसानों का दोनों तरह का कोटा बहाल किया जाए, रोजगार नीति लागू करने स्थानीय युवाओं को कंपनियों में रोजगार तय किए जाएं, किसानों और उनके परिवार को निशुल्क शिक्षा एवं चिकित्सा की सुविधा नीति लागू की जाए, भूमिहीन परिवारों को 40 वर्ग मीटर आबादी के प्लॉट दिए जाएं, 120 मीटर न्यूनतम प्लॉट देने की पात्रता व आबादी के लंबित 211  मामलों में शिफ्टिंग का पूरा रकबा करते हुए लीजबैक कराई जाए आदि मांगों/ समस्याओं को लेकर किसान सभा की अगुवाई में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों का धरना 52 वें दिन भी जोर शोर  के साथ जारी रहा।धरने की अध्यक्षता रामचंद्र मायचा और संचालन सतीश यादव इटेडा व अजय पाल भाटी ने किया। धरने पर अजय चौधरी राष्ट्रीय संयोजक किसान कांग्रेश व वरिष्ठ नेता संजीव शर्मा,दीपक भाटी के नेतृत्व में 14 सदस्य कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जेल में बंद किसानों से मुलाकात करने के बाद धरना स्थल पर किसानों के बीच पहुंचा और किसानों से आंदोलन के बारे में विस्तृत जानकारी लिया और धरने को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है। साथ ही उन्होंने सरकार से मांग किया कि जेल में बंद किसानों की बिना शर्त रिहाई तुरंत की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही उनके राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी/ प्रियंका गांधी भी किसानों के बीच पहुंचेंगे। धरने को भारतीय वीर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कसाना, किसान नेता यतेंद्र मैनेजर, नरेंद्र भाटी, पुष्पेंद्र त्यागी, संदीप भाटी, सुशांत, जगबीर नंबरदार, मदन लाल भाटी, तिलक देवी, पूनम भाटी, सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुषों ने हिस्सा लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ