गौतम बुध नगर अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा अथारिटी पर चल रहा किसानों का धरना किसानों व भूमिहीनों के लंबित मुद्दों पर 46 वें दिन भी जारी रहा। धरने के 43 वें दिन 6 जून को किसानों के धेरा डालों, डेरा आंदोलन के बाद, देर शाम पुलिस द्वारा किसानों को बलपूर्वक धरना स्थल से उठाकर 33 लोगों को जेल भेज दिये जाने के कुछ घंटो बाद ही महिलाओं की मजबूत अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने फिर से धरना स्थल अपने कब्जे में ले लिया और 10 प्रतिशत भूखंड, भूमिहीनों को 40 वर्ग मीटर प्लाट, सर्किल रेट के चार गुने मुआवजे आबादी की लीज बैक, रोजगार, पुनर्वास आदि मुद्दों पर अपने संघर्ष को नये संकल्प के साथ आगे बढ़ाया।आज आंदोलन के 46 वें दिन किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संयुक्त किसान मोर्चा के नेता, पूर्व सांसद हन्नान मोल्ला गौतमबुद्ध नगर जिला कारागार में जेल में बंद किसान नेताओ से मिले और वहाँ से लौट कर धरना स्थल पर चल रही जन सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पुलिस लाईन के भीतर किसान महिला-पुरुषों पर लाठियाँ चलाकार जो अपराध किया है वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इससे आंदोलन खत्म नहीं होगा बल्कि और मजबूत होगा।
जेल में बंद किसान नेताओं से मिलने के बाद राष्ट्रीय लोकदल के विद्यायक श्री चंदन चौहान भी धरना स्थल पर पहुँचे और धरने पर बैठे किसानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि किसान सभा के नेतृत्व वाले इस संघर्ष को उनका पूरा समर्थन मिलेगा। उन्होंने कहा कि जेल में बंद किसानों को बिना शर्त रिहा किया जाये और उनकी मांगों को पूरा किया जाये।आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष दिनेश आजाद ने भी धरना स्थल पर अपने साथियों के साथ पहुँचकर आंदोलन को समर्थन दिया और पुलिस कार्रवाई की निंदा की। धरने पर मौजूद किसानों ने सभा को बताया कि पुलिस गांवों में जाकर लोगों को धमका रही है और धरने पर जाने से रोक रही है। एक किसान ने बताया कि धरने पर आते उनकी ट्रेक्टर हाली को पुलिस ने रोक लिया और लोगों को वापस लौटाकर ट्रैक्टर थाने में खड़ा कर लिया। किसानों ने कहा कि वे डरेंगे नहीं और आंदोलन मजबूती से मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा। धरने पर बड़ी संख्या में महिलायें मौजूद हैंआज के धरने को किसान सभा के मनोज कुमार, हरेंद्र खरी, आर एलडी के जिला अध्यक्ष जनार्दन, इंदरबीर भाटी, अजीत दौला, समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्षा फकीरचंद नागर आदि ने भी संबोधित किया। किसान नेताओं ने कहा कि पुलिस की पिटाई से चोटिल किसान महिला पुरुषों की डाक्टरी कारा कर वे मुकदमा भी दर्ज कराएंगे। आज के धरने की अध्यक्षता श्री मेघ सिंह व संचालन सतीश यादव नेताजी ने किया।
0 टिप्पणियाँ