35 पुलिसकर्मियों पर हुआ केस दर्ज का आदेश


 जितेन्द्र सिंह दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता गाजियाबाद 
गाजियाबाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) विभांशु सुधीर ने शनिवार को लोनी बॉर्डर थाने के 35 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है। इनमे थाने के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र पंवार विभांशु तोमर सामिल है। आरोप है कि पुलिस वालों ने महंत मोनू शर्मा और उनकी पत्नी दीपा के खिलाफ फर्जी केस दर्ज कर उन्हें जेल भिजवाया। दीपा की ओर से अर्जी देने वाले अधिवक्ता अम्बरीश कुमार ने बताया कि टीला शाहबाजपुर गांव के मोनू धाम के महंत मोनू शर्मा से गांव के मनीष भाटी, बल्ली और विकास मावी दो लाख रुपये प्रति माह की रंगदारी मांग रहे थे। छह जुलाई 2022 को मंदिर में एक गरीब लड़की के सादी समारोह के दौरान वे लोग आए। दीपा और पति मोनू शर्मा की पिटाई कर सामान लूट ले गए। उन्होंने शिकायत की तो पुलिस ने उन्हें ही थाने में बिठा लिया उसके बाद थाने से जाने के लिए कहा और फिर सरकारी काम मे बाधा का केस बना दिया इसी केस में उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अदालत ने दोनों पक्षो की सुनवाई के वाद केस दर्ज करने का आदेश दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ