भारतीय किसान परिषद का 250 वे अनिश्चितकालीन धरने जारी रहा है ।



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
गौतम बुध नगर एनटीपीसी दादरी से प्रभावित किसानों भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफ़ा जी नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरने का गेट पर आज 250 वे दिन जारी रहा है ।पंचायत की अध्यक्षता बाबा धर्मपाल राणा प्यावली व संचालन मास्टर मनमिंदर भाटी ने किया ।24 गाँवों के किसानों कहा कि अगर हमारे समान मुआवज़ा व रोज़गार व अन्य माँग अब पुरी नहीं होती है तो किसान आन्दोलन को तेज करेंगे ।किसान नेता रसूलपुर प्रधान अनूप राघव ने कहा कि ज़िले मै नोएडा व ग्रेटर नोएडा यमुना प्राधिकरण इन सभी किसानों की जन प्रतिनिधि सुनते हैं और  बात को लखनऊ व दिल्ली तक भेजने का काम करते हैं ।लेकिन एनटीपीसी से प्रभावित किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है ।लेकिन अब किसान किसी प्रकार से पीछे हटने वाले नहीं है ।किसान नेता पंकज खारी ने कहा कि अगर 30 जून तक किसानों के करार पुरे नहीं होते हैं तो किसान रेल व पानी रोकने का काम करेंगे ।बहुत सह लिया अब नहीं सहेंगे ।मास्टर मनोज राणा ने कहा अगर काम नहीं हुआ तो अब लोकसभा चुनाव आ रहा है ।इनको अबकी बार वोटों के लिए गाँवों में घुसने नहीं दिया जायेगा ।मातृशक्ति व बुजुर्गों में भारी रोष है लगातार धरना दे रहे हैं ।अबकी बार किसान अपना हक लिये बिना जाने वाले नहीं है ।इस मौक़े पर गोपाल शर्मा,देवकुमार,विरेंद्र राघव,विक्की तोमर,मुकेश राणा,अमित नागर,ललित नागर , सौरन भाटी,मास्टर वीरपाल राणा,पुनित तोमर ,गौरव,करन राघव,सतीश राणा,उदयराज राणा,शंकर,नागेश राणा,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ