-->

जीएल बजाज संस्थान में पीजीडीएम बैच 2023-25 के दीक्षारम्भ समारोह उड़ान का आयोजन।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
ग्रेटर नॉएडा स्थित जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च के पीजीडीएम विभाग में सत्र 2023 से 25 तक के नव आगुन्तक प्रबन्धन छात्रों के लिए १२ दिवसीय दीक्षारम्भ समारोह का आयोजन शुरू किया गया। इस आयोजन का विषय “कॉर्पोरेट एक्सपेक्टेशंस एंड इनसाइट फॉर एस्पाइरिंग मैनेजर्स" होगा। संस्थान की निदेशक डॉ० सपना राकेश ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवोदित प्रबन्धन छात्रों को संस्थान की प्रगति एवं इसकी शैक्षणिक व्यवस्था के साथ-साथ कारपोरेट जगत की बारीकियों एवं व्यावहारिक अनुभवों से परिचित कराना है। इस समारोह पर जीएल बजाज एजुकेशनल इन्स्टीट्यूशन्स के वाइस चेयरमैन श्री पंकज अग्रवाल ने पीजीडीएम के सभी नवोदित छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। १२ दिन चलने वाले दीक्षारम्भ समारोह के अलग अलग सत्रों में आईआईएम त्रिची के निदेशक डॉ० पवन कुमार सिंह एवं एसीसी-आईसीएफ कन्सल्टेण्ट एण्ड बिहेवरल ट्रेनर डॉ० अर्चना त्यागी के साथ साथ कारपोरेट जगत से एनएचआरडी नेटवर्क दिल्ली के ग्रुप सीएचआरओ मेकमाईट्रिप एवं प्रेसीडेण्ट युवराज श्रीवास्तव, ग्राण्ट थार्नटन भारत एलएचपी के विशाल श्रीवास्तव और कन्फलूएंस ट्रेनिंग एण्ड डेवलपमेण्ट के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर सूर्यनारायण बहादुर जैसे औद्योगिक लीडर छात्रों के साथ अपना अनुभव साझा करेंगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ