कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।रितिक नागर का फोटो.राहुल नागर का फोटो.रवीश कुमार का फोटो.
मुस्कान नागर का फोटो.
दादरी। दादरी छेत्र का ऐतिहासिक दुजाना गाँव शिक्षा के दर्जनों विधालय और खेल के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहा है. गांव दुजाना में दर्जनों की संख्या में नेशनल एवं स्टेट के बेस्ट खिलाड़ी रहे हैं और शिक्षा के क्षेत्र में में भी वर्तमान में नए आयामों को छूता दुजाना गांव से SSC (CGL) मे चयन में लगी बड़ी लाइन। बहुत हर्ष का विषय है कि पिछले कल देर रात SSC (CGL) का परिणाम जारी हुआ जिसमें हमारे दुजाना गाँव से पांच युवाओं का चयन हुआ है। जिनमे रितिक नागर पुत्र राजू दरोगा को टैली कम्युनिकेशन विभाग,राहुल नागर पुत्र बिजेन्द्र नागर को इनकम टैक्स,रवीश कुमार पुत्र गंगाराम को भी इनकम टैक्स विभाग मिला है. अंकुर नागर पुत्र अशोक नागर का भी चयन टेली कम्युनिकेशन विभाग में हुआ है और नितिन नागर पुत्र श्री चंद्र नागर का चयन रक्षा मंत्रालय में हुआ है. जय कुमार पुत्र राकेश नागर निवासी दुजाना चार ओपन दिल्ली एथलीट्स लीग 2023 की 400 मीटर में गोल्ड मैडल जीतने पर एवं मुस्कान नागर पुत्री डॉ संजय नागर एमबीबीएस एमडी, एनटीपीसी डीपीएस कॉलेज से कक्षा दसवीं में सीबीएसई बोर्ड में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और अर्जुन सिंह पुत्र सुखबीर नागर एडवोकेट ने डीपीएस बादलपुर पब्लिक विद्यालय से कक्षा दसवीं में सीबीएसई बोर्ड में 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए सभी युवाओं को दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स राष्ट्रवादी हिन्दी समाचार परिवार की तरफ़ से सभी यूवाओ को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं .
0 टिप्पणियाँ