-->

सड़क दुर्घटना में मृतक परिवार की अखिलेश यादव ने की आर्थिक मदद


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
दादरी:- नगर निकाय चुनाव मतदान दिवस के दिन दादरी जीटी रोड स्थित मिहिर भोज डिग्री कॉलेज मतदेय स्थल पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज से मची अफरातफरी के बाद सड़क दुर्घटना में नई आबादी निवासी गरीब महिला संजीदा की मौत का संज्ञान लेते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार को एक लाख रूपये की आर्थिक मदद की है। बुधवार को समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने पीड़ित परिवार के आवास पर पहुंचकर परिजनों को सहायता राशि का चेक सौंपा। गौरतलब है नई आबादी दादरी की रहने वाली संजीदा मतदान करने के लिए 11 मई को हुए नगर निकाय चुनाव में मतदान करने के लिए मिहिर भोज डिग्री कॉलेज पहुंची थी जहां पुलिस द्वारा भगदड़ मच गई। इसी दौरान तेज गति से आ रही बस की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। संजीदा का परिवार अत्यंत गरीब है और उनके पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  परिवार की मदद करने पर परिजनों ने दिल की गहराइयों से उनका आभार जताया है। इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, पूर्व जिलाध्यक्ष फकीर चंद नागर, पूर्व जिलाध्यक्ष इन्दर प्रधान, सुधीर तोमर, रोहित मत्ते गुर्जर, अयूब मलिक, नवीन भाटी, कुलदीप भाटी, हैप्पी पंडित, अनीश अहमद, आजाद नागर, विपिन सेन, रिज़वान हैदर , इकलाख अब्बासी, नसरुद्दीन मलिक, हसमुद्दीन आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ