ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा के सभागार मैं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य एवं मार्गदर्शन के लिए सोमवार एवम शनिवार को करियर गाइडेंस व कांउसलिंग कार्यक्रम हुआ। इस दौरान काॅरपोरेट प्रोफेशनल्स ने मेनेजमेन्ट के छात्रों को आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ वक्ता वी0के0 शुक्ला प्रोजेक्ट डायरेकटर, जी ई पावर ने किया। डी.वी सिंह, क्षेत्रीय तकनीकी प्रबंधक स्टार्क दुबई, राजत गर्ग महाप्रबंधक, सेन्ट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने भी छात्रों को संबोधित किया।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रविंद्र कुमार सिन्हा ने भी छात्रों को सफल कैरियर के टिप्स दिए और उनका मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में उपस्थित वी0के0 शुक्ला ने बताया कि सपने एक दिन में पूरे नहीं होते निरंतर प्रयास करने पड़ते हैं। हमें ये पता है कि क्या बनना परन्तु कैसे बन ना हैं यह नहीं पता। उन्होंने यह बताया कि आपकी लाइफ में क्या महत्वपूर्ण हैं यह जानना बहुत जरूरी हैं। निखिल खुराना मैनेजर, जी ई पावर सही दिशा मैं प्रयास करने से आपको आसानी से अच्छी जॉब मिल जाएगी। डी0 वी0 सिंह ने छात्रों से कड़ी मेहनत करने नई-नई नौकरी सम्बन्धित बातें साझा करी । साथ ही मिडल ईस्ट देशों में रोजगार की संभावना पर प्रकाश डाला श्रीमान रजत गर्ग ने छात्र-छात्राओं को कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना ही सफल छात्र के गुण होते हैं। तथा उन्होने छात्रों को प्रशिक्षण के बारे में तथा अपनी तरफ से पूर्ण सहयोग करने को कहा।कार्यक्रम का आयोजन डॉ. विनय लिटोरिया व डॉ. वर्षा दीक्षित विभागाध्यक्ष स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा 8 मई, 2023 को किया गया, छात्रों ने कार्याक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया𑅁 मौके पर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के शिक्षक प्रो श्वेता आनंद, डॉ इंदु उप्रेती, डॉ अजय कंसल, डॉ कविता, डॉ समर, डॉ मोनिका व छात्र आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ