-->

दलित परिवार पर किया दबंग लोगों ने घर में घुसकर हमला दलित परिवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर नहीं मिल पा रहा न्याय





दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
 गौतम बुध नगर आज गांव बिरोड़ी में  दवंगों ने दलित गरीब परिवार पर वर्षाया कहर। बता दें कि आज गांव बिरोड़ी में दलित बच्चे को पतंग उड़ाने को लेकर कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया  दलित परिवार के लोगों को घर में घुसकर गंदी  गाली गिलौंच व जाति धर्म को अपमानिंत कर  मारने पीटने की नीयत व बेरहमीं से किया जान लेवा हमला। पीड़ित परिवार ने बताया कि हमारे यहां कुछ लोगों का बड़ा ही बोल बाला है जिसकी बजह से थाना चोला पुलिस ने अब तक प्रकरण  दवंगों के खिलाफ मांमला दर्ज नही किया है तथा दवंग दलित परिवार को गांव से भगाने की धमकी भी दे रहे हैं। चोला थाने पर दलित परिवार की रिपोर्ट न लिखे जाने पर मजबूरन आज पुलिस कप्तान सहाब के यहां पहूंचकर दलित पीड़ित परिवार ने लगाई गुहार दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार। लेकिन चोला थाना पुलिस ने समाचार प्रकाशित होंने तक नहीं की रिपोर्ट दर्ज। पीड़ित परिवार से जो हमारे संवाददाता सुनहरा संसार पेपर के ब्यूरो चीफ से बात की तो पीड़ित परिवार ने बताया कि यह लोग गांव के अंदर सबसे बड़े दबंग  किस्म के व्यक्ति हैं इनके सामने कोई बोल नहीं पाता है पीड़ित परिवार ने अपने परिवार की जान मान का खतरा बताया पीड़ित परिवार डरा सहमा हुआ है  दबंग इतना होने पर भी सामाजिक रुप से फैसले का दबाव बना रहे हैं मामले को कोर्ट कचहरी से पहले ही आपसी सुलह नामा के आधार पर  निपटाना  चाहते हैं पीड़ित परिवार  घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं  यूं तो बच्चों की तकरार घर बाहर अक्सर खेलकूद में हो ही जाती है परंतु बड़ों को आपसी संयम पीढ़ियों के भाईचारे का पूरा ध्यान रखते हुए सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने का हर संभव प्रयास करना चाहिए। पीड़ित यादि रिपोर्ट दर्ज कर आना चाहे तो नियमानुसार उन्हें रोका नहीं जा सकता है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ