गौतम बुध नगर विधा नगर दादरी स्थित सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल में "वर्ल्ड नो टोबैको डे" पर आज विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 के छात्रों ने बढचढकर भाग लिया ।इस बार विश्व तंबाकू निषेध दिवस की थीम है "हमे भोजन की आवश्यकता है,तंबाकू की नही "।इस प्रतियोगिता मे एनसीसी एवंम स्काउट एंड गाइड छात्र-छात्राओं ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की ।प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को जागरुक किया कि धूम्रपान व तंबाकू के सेवन से स्वास्थ्य पर बहुत गहरा असर पड़ता है। इसके सेवन से हम लोग हजारों बीमारी से ग्रस्त हो सकते हैं । विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ आशा शर्मा ने बताया कि हर साल 31 मई को विश्व भर में "वर्ल्ड नो टोबैको डे" मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे उद्देश्य यह कि लोगों को धूम्रपान या तंबाकू के सेवन से होने वाली दर्दनाक और जानलेवा बीमारियों के बारे में जागरूक किया जा सके। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक हर साल 80 लाख से ज्यादा लोग तंबाकू के सेवन की वजह से अपनी जान गंवा देते हैं। इसलिए विद्यालय के छात्रों ने प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को तंबाकू के सेवन से जुड़े खतरे के बारे में लोगो को जागरुक करने कोशिश की।
0 टिप्पणियाँ