ईद मिलन समारोह में राजनीतिक सामाजिक व धार्मिक व्यक्तियों की हुई शिरकत।
बुढाना। बीती रात्रि कस्बे के खतौली मोड़ स्तिथ ग्रीन पब्लिक स्कूल में जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढाना के सौजन्य से ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। ईद मिलन समारोह में क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों के अलावा राजनैतिक नेताओं के साथ साथ धार्मिक व सामाजिक तथा विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने शिरकत की। इस अवसर पर सभी वक्ताओ ने ईद की मुबारकबाद देते हुये कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिन्द ने ईद मिलन समारोह का आयोजन कर जो भाईचारे की अलख जगाई है वो अपने आप में मिसाल है। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमो का उद्देश्य प्यारो मुहब्बत भाईचारे को बढ़ाना होता।
ईद मिलन में मौलाना नज़र मुहम्मद क़ासमी, ने कहा कि त्योहार पर एक दूसरे से मिलना चाहिये और ईद मिलन की तरह दीपावली मिलन आदि के कार्यक्रम होने चाहिये जिससे साम्प्रदायिक शक्तियों को भी सबक मिल सके उन्होंने कहा की हमारे देश में सभी लोग एक दूसरे के त्याहारो को ख़ुशी के साथ मनाते है। जमीयत उलमा बुढ़ाना के सदर हाफिज शेरदीन ने समारोह में आये सभी मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि भाईचारे को मजबूत करने के उद्देश्य से जमीयत उलमा-ए-हिन्द द्वारा ईद मिलन का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारा पुराना इतिहास रहा है कि त्यौहारो के मौके पर सभी धर्म के लोग एक साथ मिलकर त्यौहारो को मनाते आये है और भाईचारे का सन्देश देते है। हाफ़िज़ शेरदीन ने कहा की जमीयत उलमा-ए-हिन्द बगैर किसी भेदभाव के कार्य को करती है उन्होंने कहा की अमनो अमान के लिए हम हमेशा आगे आगे रहते है, उन्होंने कहा के जमीयत के बुजुर्गो ने अंग्रेजो से लड़ाई को लड़ा और देश को आजाद कराया और अमनो अमान के लिए संघर्ष किया।समारोह का संयुक्त रूप से संचालन नगर महासचिव हाफिज तहसीन व जिला सचिव मौ0आसिफ कुरैशी मुफ़्ती अब्दुल क़ासमी ने किया। ईद मिलन के विषय में बताते हुये कहा कि ईद मिलन का उद्देश्य आपसी भाईचारे एवं नफरत की खाई को खत्म कर भाईचारा को स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि भारत देश में विभिन्न त्यौहार मनाये जाते है और इस देश की ये विशेषता रही है कि सभी धर्मो के लोग एक दूसरे के त्यौहारो में शरीक होकर खुशियों को मनाते है। कैराना लोकसभा प्रभारी चौधरी इकरा हसन ने कहा देश में भाईचारे को बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है उन्होंने आयोजको की सराहना करते हुए मुबारकबाद दी । पूर्व राज्यसभा हरेंद्र मलिक ने कहा कि हमारे संविधान ने सभी को बराबरी का हक दिया है ।उन्होंने कहा की जिसने भी इतिहास को पढ़ा है वो जमीयत उलमा-ए-हिन्द के कारनामों से वाकिफ है । उन्होंने कहा की जो माहौल को बिगाड़ने पर लगे हुऐ है उनसे सावधान रहे तथा उनको किसी भी सफाई देने की कोई आवश्यकता नहीं है । मीरांपुर विधायक चंदन चौहान ने भी अपने विचार रखते हुऐ कहा की सदभावना से समाज का उत्थान होता है उन्होंने जमीयत उलमा-ए-हिन्द की खिदमात पर विस्तार से प्रकाश डाला । पूर्व जिलाध्यक्ष
बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान ने कहा कहा कि समाज में हिन्दू मुसलमान मिलकर ही रहता है इस लिये भेदभाव कयूं? उन्होंने कहा हमें सबको मिलजुल रहना है। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा की साम्प्रदायिक शक्तियों के मिशन को असफल बनाने के लिए प्यारो मोहब्बत है उन्होंने कहा साम्प्रदायिक व्यक्ति धार्मिक नहीं हो सकता है और धार्मिक व्यक्ति कभी साम्प्रदायिक नहीं हो सकता है उन्होंने कहा की सभी हिन्दू मुस्लिम इस देश के बराबर के भागीदार है। उन्होंने जमीयत उलमा के संबंध में कहा की जब इस देश में कहीं भी ज़रूरत पड़ी है है तो जमीयत उलमा-ए-हिन्द पेश पेश रही है। और बढ़ चढ़ हिस्सा लिया है। अंत में मौलाना इमरान हुसैनपुरी के सम्बोधन पर समारोह का समापन किया गया। समारोह को मौलाना मुकर्रम क़ासमी,हाजी शाहिद त्यागी,डॉ जेड0ए0राणा,कलीम त्यागी,विजय कौशिक,मौलाना साजिद जिलाध्यक्ष जमीयत उलमा शामली,मौलाना सय्यद साद, मुफ़्ती अदनान,मौलाना खालिद, सुबोध त्यागी, मौलाना शोयब,एहतेशाम सिद्दीकी राशिद अज़ीम आदि ने सम्बोधित किया। इस मौके पर प्रताप त्यागी डॉ नूर हसन सलमानी, मोमीन जौला,अब्दुल जब्बार जिला पंचायत प्रधान हाजी जमशेद जौला क़ाज़ी नदीम सभासद राशिद मंसूरी सभासद ,हाजी शराफत अली मौलाना शोयब आलम, मुफ़्ती असरार, मौलाना अनस, हाफिज तहसीन,चौधरी कोसर अली राना,मौ0 आसिफ कुरैशी, इस्लाम मंसूरी,मौ0 इस्लाम सेफी,कारी अब्दुल कादिर फलाही मौ0 असगर, शाहिद कुरैशी, हाफिज शहजाद, मौलाना नसीम आरिफ क़ुरैशी इसरार क़ुरैशी हाफिज अल्लाह मेहर हाफिज कामिल, गुलफाम खान, नसीम कुरैशी,इमरान ज़िया, मौ0चाँद,मौ0 इमरान क़ुरैशी , शाहिद इस्राइल मौ0 नवाब क़ुरैशी सलमान मास्टर राजकुमार तनवीर कुरैशी अल्ताफ कुरैशी, अशरफ कुरैशी,अनवार ठेकेदार,हाफ़िज़ शहज़ाद,डॉ आक़िल डॉ मुबारक,आदि के अलावा सैकडो लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ