निर्जला एकादशी पर राहगीरों को शीतल शर्बत का किया वितरण




मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
गौतम बुध नगर निर्जला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की आराधना की जाती है। हमारे धर्मग्रंथों में निर्जला एकादशी को आत्मसंयम की साधना का अनूठा पर्व माना गया है। ज्येष्ठ माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी कहा जाता है। भारत में धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्व निर्जला एकादशी बड़े भक्तिभाव से मनाया जाता है। इस उपासना का सीधा संबंध एक ओर जहां पानी न पीने के व्रत की कठिन साधना है, वहीं आम जनता को पानी पिलाकर परोपकार की प्राचीन भारतीय परंपरा भी। इसी सनातन परंपरा का अनुसरण करते हुए चंद्रशेखर पार्क, आवास विकास कॉलोनी, आगरा रोड, अलीगढ़ में स्थानीय लोगों ने शीतल जल के छबीले लगाकर राहगीरों को बुला-बुलाकर बड़ी आस्था के साथ मीठे शर्बत का वितरण किया गया। इस मौके पर शीतल रायजादा, तृप्ति माहेश्वरी, वंदना माहेश्वरी, अभिषेक सक्सैना, मुकेश कपूर, पलक रायजादा, वेदिका रायजादा, वेदांश रायजादा, कृष्णा माहेश्वरी, खुशी माहेश्वरी, आरव माहेश्वरी एवं केशव माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ