एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल ने प्राधिकरण से किसानों की मांगो को लेकर किया समर्थन

राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद/ग्रेटर नोएडा। भ्रष्टाचार मुक्त भारत व समाज कल्याण के लिए संकल्पित संस्था एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुकुल शर्मा ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण पहुंचकर वहां चल रहे किसान धरना-प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया। पिछले 34 दिनों से 39 गांवों के किसान लगातार शांतिपूर्ण ढंग से धरने पर हैं। जिसमें उनकी आबादी की लीजबैक 6 परसेंट प्लॉट किसान कोटा प्लॉट पर लगी पेनल्टी को माफ करना भूमिहीन किसानों को 40 मीटर प्लॉट मिनिमम 120 मीटर प्लॉट किसान को दिया जाना आदि जायज मांगों को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शर्मा ने किसान अध्यक्ष को तिरंगा अंगवस्त्र पहनाकर किसानों के धरने का समर्थन किया। डाॅ शर्मा ने कहा जो किसान देश का पेट भरता है यदि उसको सङक पर प्रदर्शन करना पङे तो यह एक सोचनीय स्थिति है। शर्मा ने कहा वो और उनकी पूरी टीम इस आंदोलन का समर्थन करती है व तन मन धन से साथ है। इस दौरान राष्ट्रीय निदेशक आरिफ खान गौतमबुद्धनगर टीम अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, चेयरमैन देवेन्द्र भाटी, इंचार्ज नरेंद्र गौतम, सतवीर भाटी, मूल चंद शर्मा, संजय शर्मा योगेश शर्मा पवन यादव व अन्य कई साथी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ