-->

बालक/बालिकाओं में संस्कार हेतु स्वर्णिम अवसर उपलब्ध है

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।

ग्रेटर नोएडा ।कृण्वन्तो विश्वमार्यम् - विश्व को आर्य (श्रेष्ठ) बनाओ। 

दादरी। शिविर के आयोजनकर्ता आचार्य ललित मोहन आर्य बताया कि बाल संस्कार आवासीय शिविर आर्यसमाज घोडी बछेड़ा, ग्रेटर नोएडा के तत्वाधान में बालक/बालिकाओं में संस्कार हेतु स्वर्णिम अवसर उपलब्ध कराते हुए सोमवार 5 जून 2023 से रविवार 18 जून 2023 तक श्री गांधी इण्टर कालिज, घोड़ी बछेड़ा ग्रेटर नोएडा में शिविर का आयोजन किया जाएगा।शिविर शुभारम्भ सत्र 5 जून 2023 समय प्रातः 8:00 बजे 18 जून प्रातः 8:00 बजे से 1.00 बजे तक किया जायेगा,शिविर के शिविराध्यक्ष रामदेव सिंह रावल, मैनेजर गांधी इण्टर कालिज, घोडी बछेड़ा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, सर्व शूटर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अ०भा० क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष, गौरक्षक, अध्यक्ष अ०भा० क्षत्रिय महासभा गा०बाद रहेंगे। शिविर मे विशिष्ट सहयोग बलवीर सिंह आर्य मैनेजर भा०आ० इण्टर कालिज तिलपता, ग्रेटर नोएडा एवं सत्य सनातान वैदिक यज्ञशाला समिति, केन्द्रीय एवं जिला आर्य प्रतिनिधि सभा मेरठ, ब्रह्मऋषि कृष्णदत्त देशी गौवंश संरक्षण काक्केपुर मेरठ, आर्यसमाज कंकर खेडा, मेरठ, आचार्य विक्रम देव शास्त्री दादरी गौतमबुद्धनगर का रहेगा।शारीरिक एवं बौद्धिक प्रशिक्षक- कैप्टन इंदुप्रकाश (भा० नौसेना), सोहनवीर सिंह, (प्रधान शिक्षक आर्य वीर दल, मेरठ योगाचार्य पंतजलि योगपीठ हरिद्वार) विद्यासागर मण्डल संचालक आर्यवीर दल मेरठ, अमित अंतराष्ट्रीय योगाचार्य, मेरठ, आचार्य ओमवीर बदायुं, ब्रह्मचारिणी विश्लेषिका आर्या (ताइक्वांडो / कराटे) कन्या गुरूकुल नारंगपुर रहेंगे। शिविर निवेदक/ व्यवस्थापक ग्रामवासी घोड़ी बछेड़ा, ग्रेटर नोएडा, सचिन अग्रवाल गाजियाबाद, उमेश रावल, श्रीमति लता आर्या वैदिक, ब्रह्मचारी सूरज आर्य मेरठ रहेंगे और आचार्य ने बताया कि हमारा संकल्प मेरे देश के नौनिहाल प्रभु भक्त, मातृ-पितृ भक्त, राष्ट्रभक्त एवं चरीत्रवान बनें. इस पुनित कार्य को करने में स्वैच्छिक सहयोग करने वाले महानुभवों का हृदय से आभार।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ