-->

केंद्रीय विद्यालय एन.टी.पी.सी. दादरी में वार्षिकोत्सव की धूम, दर्शक गए झूम


मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर
गौतम बुद्ध नगर केंद्रीय विद्यालय, एन.टी.पी.सी. दादरी नें प्राचार्य  सतीश कुमार  के मार्गदर्शन में विद्यालय का वार्षिकोत्सव प्रशासनिक खंड, एन.टी.पी.सी. ऑडिटोरियम के विशाल सभागार में धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया ।भव्य सुसज्जित और सुव्यवस्थित सभागार में आमंत्रित सभी अतिथियों, अभिभावकों और प्रतिभागियों की उपस्थिति सभागार को धन्य कर ही रही थी कि निर्धारित समय पर मुख्य अतिथि श्री जी.के. मोहंती, जी. एम. एन.टी.पी.सी. दादरी और नॉमिनी चेयरमैन, विद्यालय प्रबंध समिति, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती राधिका गोम्पा, अध्यक्ष, जागृति समाज, एन.टी.पी.सी. दादरी, श्रीमती शर्मिला मोहंती, उपाध्यक्ष जागृति समाज, कमांडेंट सीआईएसफ श्री आर. के. सिंह, प्राचार्या डी. पी. एस. श्रीमती पूनम दुआ, प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर, श्रीमती गुड्डी सतीश कुमार, तथा एच. आर. एनटीपीसी. के गणमान्य अधिकारियों के आगमन ने सभागार की उपस्थिति में चार चाँद लगा दिए ।छात्राओं द्वारा आरती, तिलक और मधुर स्वागत गान द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया । तत्पश्चात उनके द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करवाकर दीप -श्लोक प्रस्तुत किया गया । इस नयनाभिराम स्वप्निल दृश्य और छात्राओं के कोकिल-कंठ नें सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।प्राचार्य श्री सतीश कुमार जी ने अपने सरल, सौम्य अंदाज में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों, अभिभावकों तथा अन्य गणमान्य अधिकारियों का हार्दिक स्वागत किया और विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया इसमें अकादमिक क्षेत्रीय खेलकूद कबड्डी, खो-खो आदि खेलों में छात्रों के चयन एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन, स्काउट और गाइड, युवा संसद, साइंस कॉग्रेस, टीचर वर्कशॉप, भारत, तकनीकी शिक्षण, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रम प्रमुख आकर्षण थे । इसके तुरंत बाद प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह तथा विशिष्ट अतिथि को 'गार्ड ऑफ ऑनर' का सम्मान दिया गया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों में प्रथम स्थानप्राप्त छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया जिसकी सराहना दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से की । गत वर्ष के पास आउट छात्र 'विभाष भूषण 12 अ' को आई.आई.टी. कानपुर में स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया ।माध्यमिक स्तर पर 'रमन' सदन तथा प्राथमिक स्तर पर 'अशोक' सदन को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ट्रॉफी से अलंकृत किया गया ।मुख्य अतिथि श्री जी. के. मोहंती ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्य और इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रदान की तथा परिश्रमपूर्वक कार्य करते रहने का संदेश दिया ।तत्पश्चात शिक्षकों के कार्य क्षेत्र क्रियाविधियों, गतिविधियों आदि में छात्रों के योगदान को दर्शाती पी.पी.टी. की सुंदर प्रस्तुति ने सभी को अविभूत कर दिया।इसके बाद शुरू हुआ सांस्कृतिक समारोह की रंगारंग प्रस्तुतियों का दौर जिसमें सरस्वती वंदना, शुभम करोति आरोग्यम, ये दुनिया देखे तमाशा, चक दे पट्टे, शक्तिमान आदि गीतों के मिश्रण से सज्जित 'लिलिपुट डांस'ने सभी को अचंभित कर दिया। प्राथमिक छात्रों का जोशिला रोमांचक नृत्य, मध्यवर्गीय पिता की पुत्र से अपेक्षाएँ, जी तोड़ परिश्रम मोबाइल की गिरफ्त में युवा, वृद्धावस्था में माता पिता के प्रति उनके बच्चों की - संवेदनहीनता और धन के अत्यधिक संचय की प्रवृत्ति को दर्शाती लघु नाटिका 'पापा मेरे पापा' ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। असम के प्रसिद्ध लोक नृत्य 'बीहू' ने तो प्रकृति और वन्य सम्पदाओं से युक्त असम को ही जैसे मंच पर उतार दिया हो । ब्राज़ील. ल ल ल ल ल चैन वैन रैन अपने साथ ले गया 'क्लासिकल फ्यूजन' डांस ने तो जैसे दर्शकों की आँखें ही चुरा ली। मेरी सास के पाँच पुत्र थे, बावन गज का दामन पैर मटक के चालूंगी आदि हरियाणवी गीतों पर छात्राओं के डांस ने भी सभी को झूमने पर विवश कर दिया। आचार्य चाणक्य की राष्ट्र भक्ति पर आधारित मनोरम और प्रेरक गीतिनाट्य की चित्ताकर्षक प्रस्तुति करे राष्ट्र आराधन तथा पंजाबी गिद्दा ने दर्शकों में गर्म जोशी और उत्साह का संचार कर थिरकने को विवश कर दिया।वार्षिकोत्सव समारोह की अंतिम कड़ी के रूप में विशिष्ट अतिथि श्रीमती राधिका जी ने दर्शकों से अटे पड़े सभागार को आशीर्वचन प्रदान करते हुए परिश्रमशील बनकर लक्ष्य प्राप्ति में एकाग्र बने रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम और प्रतिभागियों की प्रतिभा का लोहा माना तथा भूरि-भूरि प्रशंसा की । इस प्रकार के उच्चस्तरीय समारोह के सफल आयोजन पर प्राचार्य और शिक्षकों को बधाई दी तथा इसे अविस्मरणीय प्रस्तुति कहा ।कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ शिक्षक (भौतिकी) श्री सत्यवीर तोमर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही इस जादुई नयनाभिराम दृश्य को सभी दर्शकों ने हृदयंगम कर उमंग, उत्साह और आनंद की अनुभूति की ।अंत में राष्ट्र-गान के साथ ही केंद्रीय विद्यालय, एनटीपीसी दादरी का यह वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ