चुनावी दौरे के बाद एडीएम ने चैयरमेन सहित पार्षदो को दिलवाई शपथ





दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
बुलंदशहर । नगरपालिका बुलंदशहर में हुए चैयरमेन ओर पार्षद चुनाव की बड़ी जीत का एलान 13 मई को जारी किया जा चुका था । शनिवार को बुलंदशहर के निकुंज हाल में भाजपा से भारी बहुमत से विजयी हुई  चेयरमैन दीप्ति मित्तल सहित शहर के सभी वार्डो के पार्षदों ने  एडीएम के समक्ष ली शपथ ओर   नगर को अधिक से अधिक साफ सुथरा बनाये जाने के साथ साथ विकास से संबंधित विषयों पर हुई नगरपालिका कार्यालय में बहस सबसे अधिक समस्या सीवर लाइन के बिछे जाल से सभी वार्डो में हो रही है समस्या अधिकांश वार्डो के कार्य अभी तक नही हो पाए है पूरे । पालिका दुआरा बनाये गए रास्तो की भी हालत हो चुकी है सीवर लाइन बिछने के कारण दुभर । हालांकि नवांगत चैयरमेन दीप्ति मित्तल ने मीडिया ओर पार्षदों  के  बीच मे विकास करनवाने का किया है पूरा वायदा  । वार्ड 10 चांदपुर सभासद ठाकुर तेजेन्द्र सिंह ने रखी वार्ड के अंदर हो रही समस्याओ की बात साथ ही प्रगति और भाजपा के साथ से किया वार्ड में विकास कार्यो को करवाने  का एलान कहा जनहित कार्य मे  किसी को भी  किसी भी परिस्थिति में नहीं होना पड़ेगा परेशान रिश्व्त खोरो की लग सकती है अब क्लास आपको बता दे कि वार्ड 10 के पार्षद तेजेन्द्र सिंह 14 वर्षो से लगातार पत्रकार है और उसी अनुभव को अब जनहित में विकास की दौड़ पर चलाने का किया है वायदा । भारी जीत होने के कारण  अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनता को नवांगत चैयरमेन से वायदे पूरे होने की भरपूर उम्मीद लगाई जा रही है । चुनावी टिकिट से संबंधित रणनीति में भाजपा पार्टी के  जिलाध्यक्ष अनिल शिशोदिया की कार्यप्रणाली ओर उनकी टीम के प्रयास से सभी वार्डो से ऐसे योद्धा चुने गए है कि जिला स्तर से लेकर  प्रदेश स्तर तक जिलाध्यक्ष अनिल शिशोदिया का नाम सुर्खियों में बना हुआ है यही नही प्रदेश स्तर पर भी जीत की लहर जनपद बुलंदशहर के नाम पर एक चर्चा का विषय बनी हुई है  । कार्यक्रम के दौरान सांसद भोला सिंह पूर्व चेयरमैन हिमांशु मित्तल गिरिराज सिंह सदर विधायक प्रदीप चौधरी भाजपा उपाध्यक्ष नागेन्द्र  सिंह अजय त्यागी विकास चौहान कमल मकवाना सहित काफी अधिक संख्या में पार्टी के पूर्व  विधायक ओर जिम्मेदार कार्यकर्ता रहे मौजूद ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ