उम्मीद संस्था ने महावड़ दुजाना मैं स्थित आर बी पब्लिक स्कूल के बच्चों को जल संरक्षण के विषय में जागरूक किया



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतम बुध नगर 
गौतम बुध नगर उम्मीद संस्था ने महावड़ दुजाना मैं स्थित आर बी पब्लिक स्कूल के बच्चों को जल संरक्षण के विषय में जागरूक किया उम्मीद संस्था के संस्थापक एवं संयोजक डॉ देवेंद्र कुमार नागर ने बताया की बच्चों के द्वारा बूंद बूंद पानी से घड़ा भरवा कर इस कहावत को सिद्ध किया की बूंद बूंद पानी से घड़ा भरता है हम सभी को छोटे-छोटे  प्रयास कर जल संरक्षण करना है दिनचर्या के कार्य सीधे समर्सिबल से जल न लेकर बाल्टी और मग का प्रयोग करने का प्रयास करें पीपल ,बरगद के पौधे लगाएं क्योंकि यह वृक्ष बनकर अपनी जड़ों के जरिए भारी मात्रा में वर्षा जल का संचय करते हैं यह पौधे भूजल स्तर को गिरने से रोकने में काफी मदद करते हैं बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन के स्रोत हैं बीकेयू अंबावता संगठन के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास एवं विद्यालय के चेयरमैन मनोज नागर ने बताया कि बच्चों और महिलाओं की भागीदारी, वर्षा जल  को पोखर तथा जलाशयों तक शत-प्रतिशत पहुंचा कर जल के प्रयोग को घटाकर एवं सफाई निर्माण और कृषि आदि के लिए अवशिष्ट जल का दोबारा प्रयोग कर जल संरक्षण तथा गिरते भूमिगत जल स्तर को बढ़ाया जा सकता है उम्मीद संस्था के संरक्षक मास्टर ब्रह्म सिंह नागर ने सभी को जल संरक्षण की शपथ दिलाई इस मौके पर मनोज चेयरमैन, मास्टर ब्रह्म सिंह नागर, किसान नेता,राजकुमार रूपबास ,डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर ,संजीव मुकदम, विद्यालय स्टाफ तथा बच्चे आदि  उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ