-->

एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल ने भटकी हुई बच्ची को उसके परिवार से मिलाया

राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद। समाज हित व समाज कल्याण के लिए अपनी सजग भूमिका निभाने में संस्था एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल हमेशा आगे रहती है। इसी श्रृंखला में एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल ने परिवार से बिछङी एक बच्ची को उसके परिवार से मिलवाया। जानकारी के अनुसार बिल्लो नाम की बच्ची अपनी दादी के साथ राशन लेने गई थी जो अपनी दादी से जससीपुरा गाजियाबाद में बिछङ गई थी। बच्ची के पिता कुर्बान ने एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल गाजियाबाद की महिला व बाल प्रकोष्ठ जिला मुख्य इंचार्ज ज्योति मिश्रा को सूचित किया और बच्ची को ढूँढने के लिए मदद मांगी। ज्योति मिश्रा को एक बच्ची रोती हुई नेहरू नगर में मिली पूछताछ कर पता चला बच्ची अपने परिवार से बिछङ गई है और अपने पिता का नाम कुर्बान व दादी का नाम उना बता रही है।पूर्ण जानकारी मिलने के बाद ज्योति मिश्रा ने उस बच्ची के पिता व दादी को बुलाकर मिलाया। बच्ची ने अपने पिता व दादी की पहचान कर ली और पूर्ण संतुष्ट होने के बाद बच्ची को उसके पिता व दादी को सौंप दिया। इस प्रकार ज्योति मिश्रा, अनुभव मिश्रा ने एक बच्ची को परिवार से मिलाने में एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल गाजियाबाद के कार्यकर्ता होने का उत्तरदायित्व बखूवी निभाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ