मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
दादरी। प्रांतीय आर्य वीर प्रशिक्षण शिविर के संयोजक राष्ट्रीय अध्यक्ष राजार्य सभा महेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि आर्य वीर दल देश के युवाओं के द्वारा राष्ट्र की संस्कृति की रक्षा, युवाओं में शक्ति संचय बलवान, चरित्र निर्माण एवं देशवासियों में राष्ट्र सेवा का कार्य करने मुख्य उद्देश्य होता है ईसी महान उद्देश्य को लेकर आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश द्वारा महर्षि दयानन्द सरस्वती के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य को भी लेकर आचार्य स्वदेश महाराज एवं स्वामी देवव्रत सरस्वती के आशिर्वाद से प्रांतीय आर्य वीर प्रशिक्षण शिविर दिनांक- 21 जून 2023 से 30 जून 2023 तक आयोजित होगा। शिविर का समापन सत्र शुक्रवार, 30 जून शाम 4 बजे किया जाएगा। शिविर का स्थान- भारतीय आदर्श इंटर कॉलेज तिलपता ग्रेटर नोएडा (दादरी) गौतमबुद्ध नगर में रहेगा । इस शिविर में वही युवक भाग ले सकेंगे जिन्होंने पहले एक या एक से अधिक शिविर किया हो। शिविराध्यक्ष आचार्य पंकज कुमार आर्य प्रांतीय संचालक आर्य वीर दल उ.प्र. एवं आचार्य कर्ण सिंह आर्य जिला संचालक आर्य वीर दल गौ. बु. नगर रहेंगे। शिविर के आयोजक- आर्य उपप्रतिनिधि सभा (जिला सभा) जनपद गौतमबुद्ध नगर रहेगा। आर्य समाज के सभी लोगों से अपील की है कि देश के युवाओं के चरित्र निर्माण सामाजिक विकास एवं बलवान बनाने के उद्देश्य शिविर का लाभ उठायें।
0 टिप्पणियाँ