नोएडा, प्राधिकरण से प्रताड़ित सेक्टर- 5, नोएडा के वेंडर्स ने बैठक कर पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन गौतम बुध नगर के महामंत्री व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा को समस्याओं से अवगत कराया। बैठक की जानकारी देते हुए गंगेश्वर दत शर्मा ने कहा कि पिछले गत दिनों प्राधिकरण पर 15 दिन लगातार अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया गया अधिकारियों द्वारा समस्याओं का समाधान करने के आश्वासन दिए जाने पर धरना समाप्त हुआ था जिन मुद्दों पर प्राधिकरण के साथ वार्ताओं में सहमति बन गई थी उन पर अभी तक प्राधिकरण द्वारा कोई कार्य आगे नहीं बढ़ाया गया है। प्राधिकरण के साथ यह भी सहमति बनी कि वर्ष 2018 में आवेदन करने वाले तथा सत्यापित हो चुके वेंडर्स को कार्य करने से नहीं रोका जाएगा। लेकिन सेक्टर- 5, नोएडा के सत्यापित वेंडर्स व वर्ष 2018 में आवेदन करने वाले वेंडर्स को प्राधिकरण के वर्क सर्किल के अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा कार्य करने से रोक रहे हैं तथा वेंडर्स के साथ गाली गलौज व बदतमीजी की जा रही है प्राधिकरण के उच्च अधिकारी कुछ कहते हैं और वर्क सर्किल के अधिकारी कुछ और ही करते हैं। इसी तरह अन्य कई स्थानों से हमारी यूनियन को उत्पीड़न की शिकायतें मिल रही है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण का रवैया वेंडर्स के हितों के साथ खिलवाड़ कर रहा है तथा नियम कानूनों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। उन्होंने बताया कि हम शीघ्र यूनियन की एवं टीवीसी सदस्यों की बैठक कर फिर से आंदोलन की तरफ जाने का निर्णय लेंगे।बैठक में पथ विक्रेता पूनम देवी, नेहा मिश्रा, अरविंद कुमार, संजय शाह, ललन कुमार, विजयपाल आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
0 टिप्पणियाँ