एम.एम.एच. कॉलेज में जॉब फेयर के लिए कार्यशाला आयोजित





 दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गाजियाबाद 
गाजियाबाद एम एम एच कॉलेज में 30 मई को होने वाले रोजगार मेले मे प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों के मार्गदर्शन हेतु महाविद्यालय के सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ प्राचार्य एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्राचार्य प्रो पीयूष चौहान की अध्यक्षता में कौशल विकास प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में युवाओं को प्रकोष्ठ के सहयोगी के रूप में सामाजिक संस्था जीवितम समूह के सदस्य निशांत एवं सादत तथा मॉडल करियर सेंटर, राष्ट्रीय करियर सेवा संस्थान (एन आई सी एस) नोएडा से यंग प्रोफेशनल अजय कुमार गौतम द्वारा युवाओं को साक्षात्कार के दौरान ध्यान रखने योग्य सभी टिप्स दी गई। जिससे कि अभ्यर्थी किसी भी कंपनी में अपने आपको एक सटीक अभ्यर्थी के रूप में साबित कर सके। साथ ही साथ अभ्यर्थियों को अपना बायो डाटा तैयार करते समय जिन बातों का ध्यान रखना है उसके बारे में भी बताया गया जिससे कि वह अपना रिज्यूम प्रभावी बना सके। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई वह अपना रिज्यूम स्वयं तैयार करे तथा रिज्यूम में लिखे गए सभी बिंदुओं को भी ध्यान रखे। जीवतम से जुड़े साथी सादत जी और निशांत ने छात्र/छात्राओं को अपना करियर बनाने कि दिशा में आवश्यक दक्षताओं का विकास करने के गुर दिए। बताया कि कैसे आप प्राइवेट सेक्टर के साथ साथ सरकारी नौकरियों कि खोज भी इस तरह कि कार्यशालाओं के जरिये कर सकते हो।

निक्स से कार्यशाला को सम्बोधित करने के लिए आए आदरणीय अजय जी ने सरकार के विभिन्न प्रयासों के बारे मे युवाओं को अवगत कराया कि कैसे सरकारी वेबसाइट के माध्यम से विधार्थी जॉब सर्च कर सकते है। निक्स के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि युवा रोजगार तो चाहता है लेकिन साक्षात्कार के दौरान कुछ महत्वपूर्ण बातो को अनदेखा कर देते है इन्ही बातो के लिए इस तरह की करियर कार्यशाला अत्यधिक महत्वपूर्ण हो जाती है अतः आप सभी इस करियर कार्यशाला का फायदा आपको उठाना चाहिए। कौशल प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ प्रकाश चौधरी ने कहा कि सभी अभ्यर्थी रोजगार मेले वाले दिन यानी कि 30 मई को अपने साथ अपना रिज्यूम, आधार कार्ड की तीन प्रतियां अवश्य लेकर आए और निश्चित होकर अपना सर्वोत्तम दे। महाविद्यालय परिवार आपके सेवा में है और आपको हर सुविधा प्रदान की जायेगी। आवश्यक सुविधाओं के लिए जिलाधिकारी महोदय ने भी महाविद्यालय को आशवस्त किया है। सी. डी. ओ. महोदय ने अपने विभागीय सहायको को विशेष रूप से निर्देशित किया कि कॉलेज मे जॉब फेयर आयोजन के लिए जो भी मदद डी जा सकती है है जिला प्रशासन उसको करे। कार्यशाला कि अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. पियूष चौहान जी ने की। कार्यशाला का परिचय प्रो प्रकाश चौधरी जी ने दिया। जीवितम संस्था से पधारे अथितियों का स्वागत प्रो. रोज़ी मिश्रा और प्रो. सीमा कोहली जी ने किया। वही कार्यक्रम के अंत मे सबको धन्यवाद ज्ञापित किया डॉ राकेश राणा ने।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ