गौतम बुध नगर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एन.सी.टी.ई.) ने पूरे देश में शैक्षणिक सत्र 2023-24 से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों, केंद्र/राज्य सरकार के विश्वविद्यालयों और सरकारी कॉलेजों में एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम प्रारंभ किया है, जो कि नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत एक प्रमुख कार्यक्रम हैध्यातव्य है कि अधिसूचना दिनांकित 26.10.2021 के अनुसार इस कार्यक्रम के अंतर्गत चार वर्षीय दोहरा संपूर्ण स्नातक कार्यक्रम प्रस्तावित किया जाता है, जिसके अंतर्गत कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संवर्ग में स्नातक के साथ शिक्षा विषय में स्नातक की डिग्री प्रदान की जाती है। यह कार्यक्रम विद्यालयों की नव संरचना अर्थात फाउंडेशन, प्रेपरेटरी, मिडिल एवं सेकेंडरी शैक्षिक कार्यक्रमों के लिए शिक्षकों को तैयार करेगा। इस एकीकृत पाठ्यक्रम से छात्रों की शिक्षा में एक वर्ष की बचत होगी। इस पाठ्यक्रम में एकल राष्ट्रव्यापी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश लिया जा सकेगा।
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने नई शिक्षा नीति के प्रस्तर 15.5 के संरेखण में महत्वाकांक्षी एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत विश्वविद्यालयों एवं शैक्षिक संस्थानों को मान्यता प्रदान की गई है। शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय को भी मान्यता प्रदान की गई है जो कि नई शिक्षा नीति 2022 से संरेखित एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम के प्रथम चरण के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मार्गदर्शी कार्यक्रम के माध्यम से योजना के सार तत्व एवं दृष्टिकोण से परिचय कराएगा।
0 टिप्पणियाँ