दादरी,ग्रेटर नोएडा.गांव दुजाना के स्व.वेदराम नागर स्पोर्ट्स स्टेडियम में विगत एक माह से चल रहे स्व पहलवान भूपन सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम की अध्य्क्षता इंद्राज सिंह नागर ने की व मंच का संचालन मास्टर भूपेन्द्र नागर ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे बिसरख ब्लॉक प्रमुख श्यामेन्द्र प्रधान व विशिष्ठ अतिथि के रूप मे समाजसेवी कर्मवीर नागर उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए श्यामेन्द्र प्रधान ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन मे बहुत महत्व है। हर व्यक्ति को किसी एक खेल को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। कर्मवीर नागर ने कहा कि गाँव देहात में होने वाले टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों को एक बेहतर प्लेटफॉर्म प्रदान करते है। टूर्नामेंट आयोजन समिति के प्रमुख एड. अनिल कप्तान ने बताया कि टूर्नामेंट मे कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया जिनमे 4 टीमों कचेडा,पर्थला,सोरखा व लड़पुरा ने सेमीफाइनल मे जगह बनाई। फाइनल मैच सोरखा व लड़पुरा के मध्य खेला गया जिसमे लड़पुरा की टीम ने विजय श्री हासिल की। मैन ऑफ दा मैच आदित्य भाटी व मैन ऑफ दा सीरीज सचिन भाटी रहे। विजेता टीम को 51 हजार रुपये नगद पारितोषिक व ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 31 हजार रुपये व ट्रॉफी प्रदान की गई। आयोजन समिति से एड सुखवीर नागर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अनिल प्रधान, एड सुखवीर नागर,एड अजीत नागर,वेदपाल कप्तान,सुनील नागर,पवन नागर, देवराज,अनिल नागर,महिपाल पांचाल, अजब सिंह, रामधन सिंह,इंदरजीत सिंह, सतपाल नागर सत्तू, हरेंद्र हैरी,धेर्मेन्द्र शर्मा, अमित नागर, लोकेश नागर लुक्की, नितिन,सुरेन्द्र, पंकज पहलवान, योगेंद्र नागर,हरेंद्र नागर,एड ओम नागर,नगेन्द्र नग्गी आदि लोगो की उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ